ETV Bharat / city

उदयपुर में झमाझम बारिश, शहर वासियों को मिली गर्मी और उमस से राहत - udaipur

झीलों की नगरी उदयपुर में शुक्रवार को लंबे इंतजार के बाद इंद्रदेव मेहरबान नजर आए. दोपहर बाद आज शहर के आसमान में बादलों में डेरा डाल लिया जो कुछ ही देर में तेज बारिश में तब्दील हो गए. लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश ने शहरवासियों को तेज गर्मी और उमस से भी राहत दिलाई.

rain in udaipur, people of udaipur
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 11:03 PM IST

उदयपुर. लेकसिटी उदयपुर में पिछले करीब एक पखवाड़े से बारिश का इंतजार कर रहे शहर के बांशिदों को शुक्रवार को राहत मिली. दोपहर बाद मुसलाधार बारिश का दौर शहर के अलग-अलग इलाको में रूक-रूक कर बना रहा तेज हवा के साथ हुई बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से खासी राहत मिली. करीब आधे घंटे तक हुई बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं और कई इलाकों में सडकों पर पानी भर आया. एकदम से छाये अंधेरे से वाहन चालकों को भी दिन में ही हेडलाइट का उपयोग करना पड़ा.

उदयपुर में राहत की बारिश

आपको बता दें कि प्रदेश के कई इलाके में भले ही इन्द्रदेव मेहरबान हो, लेकिन लेकसिटी में अब तक औसत से कम बारिश हुई है. ऐसे में झीलो में पानी की आवक शुरू नही हो पाई है. वहीं आज हुई अच्छी बारिश के बाद फिर लोगों को इन्द्रदेव के मेहरबान रहने और झीलों के लबालब होने की उम्मीदें बंधी है.

नाबालिग विवाहिता से दुष्कर्म के अभियुक्त को 7 साल की सजा

आपको बता दें कि इस साल उदयपुर में औसत से कम बारिश हुई है. जिसके चलते शहर की झीलें सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं. ऐसे में शहरवासी के साथ चल रहा है विभाग को भी अब इंतजार है तो इंद्रदेव की मेहरबानी का.

उदयपुर. लेकसिटी उदयपुर में पिछले करीब एक पखवाड़े से बारिश का इंतजार कर रहे शहर के बांशिदों को शुक्रवार को राहत मिली. दोपहर बाद मुसलाधार बारिश का दौर शहर के अलग-अलग इलाको में रूक-रूक कर बना रहा तेज हवा के साथ हुई बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से खासी राहत मिली. करीब आधे घंटे तक हुई बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं और कई इलाकों में सडकों पर पानी भर आया. एकदम से छाये अंधेरे से वाहन चालकों को भी दिन में ही हेडलाइट का उपयोग करना पड़ा.

उदयपुर में राहत की बारिश

आपको बता दें कि प्रदेश के कई इलाके में भले ही इन्द्रदेव मेहरबान हो, लेकिन लेकसिटी में अब तक औसत से कम बारिश हुई है. ऐसे में झीलो में पानी की आवक शुरू नही हो पाई है. वहीं आज हुई अच्छी बारिश के बाद फिर लोगों को इन्द्रदेव के मेहरबान रहने और झीलों के लबालब होने की उम्मीदें बंधी है.

नाबालिग विवाहिता से दुष्कर्म के अभियुक्त को 7 साल की सजा

आपको बता दें कि इस साल उदयपुर में औसत से कम बारिश हुई है. जिसके चलते शहर की झीलें सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं. ऐसे में शहरवासी के साथ चल रहा है विभाग को भी अब इंतजार है तो इंद्रदेव की मेहरबानी का.

Intro:झीलों की नगरी उदयपुर में शुक्रवार को लंबे इंतजार के बाद इंद्रदेव मेहरबान नजर आए दोपहर बाद आज शहर के आसमान में बादलों में डेरा डाल लिया जो कुछ ही देर में तेज बारिश में तब्दील हो गए लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश ने शहरवासियों को तेज गर्मी और उमस से भी राहत दिलाईBody:लेकसिटी उदयपुर में पिछले करीब एक पखवाडे से बारिश का इंतजार कर रहे शहर के बांशिदो को आज राहत मिली दोपहर बाद मुसलाधार बारिश का दौर शहर के अलग-अलग इलाको में रूकरूक कर बना रहा तेज हवा के साथ हुई बारिश से लोगो को उमस और गर्मी से खासी राहत मिली करीब आधे घंटे तक हुई बारिश से सडके जलमग्न हो गई और कई इलाको में सडको पर पानी भर आया एकदम से छाये अंधेरे से वाहन चालको को भी दिन में हीं हेडलाइट का उपयोग करना पडा आपको बता दे कि प्रदेश के कई इलाके में भले हीं इन्द्रदेव मेहरबान हो, लेकिन लेकसिटी में अब तक औसत से कम बारिश हुई है, ऐसे में झीलो में पानी की आवक शुरू नही हो पाई है वहीं आज हुई अच्छी बारिश के बाद फिर लोगो को इन्द्रदेव के मेहरबान रहने और झीलो के लबालब होने की उम्मीदे बंधी हैConclusion:आपको बता दें कि इस साल उदयपुर में औसत से कम बारिश हुई है जिसके चलते शहर की झीले सूखने की कगार पर पहुंच गई है ऐसे में शहरवासी के साथ चल रहा है विभाग को भी अब इंतजार है तो इंद्रदेव की मेहरबानी का
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.