उदयपुर। जिला पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने लोयरा क्षेत्र के एक होटल से संचालित फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा. यहां से दो महिलाओं समेत बीस ठगों के गैंग (Gang Of Thugs )को गिरफ्तार किया. पता चला देसी कॉल सेंटर के तार विदेशों से जुड़े थे. वो ऐसे की यहीं से बैठे-बैठे विदेशों में ठगी की जा रही थी. पुलिस को इन जालसाजों से बड़ी तादाद में लैपटॉप और कंप्यूटर मिले हैं. जिनका प्रयोग ये लोग जालसाजी में करते थे.
सेक्सटॉर्शन गैंग गिरफ्त में : अलवर पुलिस ने गैंग के 12 सदस्यों को किया गिरफ्तार, 3 नाबालिग डिटेन
उदयपुर की अंबामाता थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. होटल संचालित कॉल सेंटर से दो महिलाओं समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कथित पर यह सभी यहीं से विदेशियों को कॉल करते थे. उन्हें पैसे दोगुने करने, लोन देने और लॉटरी का लालच देकर फंसाते थे.
इनमें से अधिकांश लोग गुजरात के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस फर्जी कॉल सेंटर से भारी संख्या में लैपटॉप, कंप्यूटर प्रिंटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स भी जब्त किए हैं.पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने के साथ ही इनके कंप्यूटर के डाटा खंगाल रही है.