उदयपुर. जिला कलेक्टर आनंदी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट मुख्यालय में जनसुनवाई की. इस दौरान कलेक्टर ने जन सुनवाई करते हुए लोगों की समस्या के निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को फटकार भी लगाई.
वहीं, शिकायतों के निस्तारण के लिए हुई जनसुनवाई से पहले जिला कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देशित कर दिया था कि जनसुनवाई में सभी विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे, ताकि लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद उनके निस्तारण की दिशा में काम किया जा सके. वहीं, जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर आनंदी ने लोगों की शिकायतों को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर निस्तारण के आदेश दिए.
पढ़ें- बीकानेर: कलेक्टर की जनसुनवाई में उमड़े लोग कुछ ने काम नहीं होने की शिकायत की, तो कुछ दिखे संतुष्ट
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि शिकायतें तभी आती है जब लोगों को परेशानी होती है. इसलिए लोगों की शिकायतों पर ध्यान दें और समय रहते उनका निस्तारण करें. उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतों का निस्तारण तुरंत होना चाहिए. साथ ही जिला कलेक्टर ने दूरी वाले इलाकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया और आम जनता की समस्याओं को जाना. साथ ही आम जनता के कार्यों में कोताही बरतने वाले अधिकारियों को लताड़ भी लगाई.