उदयपुर. निजी स्कूलों में फीस वृद्धि को लेकर प्रदेश भर के कई जिलों में अभिभावक आंदोलन कर रहे हैं. गुरुवार को इसी कड़ी में उदयपुर में भी अभिभावकों ने सेंट मेरिज स्कूल में फीस वृद्धि को लेकर विरोध किया और जिला कलेक्टर से मिल जल्द समाधान की मांग की.
शहर के सेंट मेरिज स्कूल में हुई फीस वृद्धि के विरोध में गुरुवार को अभिभावको ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना विरोध जताया. परिजनो ने स्कुल प्रबधंन पर मनमाने ढंग से फीस को बढाने का आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद अभिभावको के प्रतिनिधिमण्डल ने जिला कलेक्टर आनंदी से मुलाकात कर फीस को नियमों के आधार पर बढवाने की मांग की.
यही नहीं अभिभावको ने अनुसार स्कुल प्रबंधन की ओर से सरकारी मापदंडो को ताक रखकर हमेशा नित्य नये नियम बना दिये जाते है और अभिभावको से अलग-अलग फंड के नाम पर वसुली की जाती है. अभिभावक मण्डल ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर पूरे मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है और फीस कम नही होने की दिशा में स्कुल में आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है. अब देखना होगा राज्य सरकार और जिला प्रशासन आम अभिभावकों की मांगों पर कब तक कोई निर्णय ले पाता है.