उदयपुर. झीलों की नगरी में वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल चल रहा है. जिसमें दुनिया के 20 देशों के 150 से अधिक संगीतज्ञ अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा रहे हैं. लेकिन इसी बीच वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल में उदयपुर के एक ऐसे बैंड ने परफॉर्म किया, जिसे सुनने के लिए लोग खासे बेताब थे. हम बात कर रहे हैं जेल यूनिवर्सिटी बैंड की. जिसके सभी सदस्य जेल के कैदी हैं.
आपको बता दें कि इस बैंड ने उदयपुर की फतेह सागर की पाल पर अपनी परफॉर्मेंस दी और अपने गानों पर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. बैंड के सदस्यों ने जेल में रहकर ही संगीत को बारीकी से सीखा और समझा है. उसके बाद खास मौकों पर ही उनकी परफॉर्मेंस जनता के बीच करवाई जाती है.
पढ़ें: अनोखा शादी कार्ड : दूल्हे ने अमित शाह के फोटो के साथ लिखवाया 'I Support CAA'
वहीं इस बार भी म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्मेंस देने से पहले जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों से इनकी सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विशेष अनुमति ली गई है. बता दें कि वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का यह पांचवां संस्करण है, जो उदयपुर में हो रहा है. इसमें राजस्थान के कई कलाकार परफॉर्मेंस देकर, अपनी कला को अंतरराष्ट्रीय पहचान दे रहे हैं.