ETV Bharat / city

Rajyasabha Elections: राज्यसभा चुनाव में भाजपा चारों खाने चित हो जाएगी -खाचरियावास - etv bharat Rajasthan news

राज्यसभा चुनाव 10 तारीख को होने हैं. ऐसे में कांग्रेस के विधायक उदयपुर पहुंच चुके हैं. सोमवार को मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा राज्यसभा चुनाव (Khachariyavas on Rajyasabha election) में कांग्रेस तीनों सीट जीतेगी और भाजपा चारों खाने चित हो जाएगी.

Khachariyavas on Rajyasabha election
खाचरियावास का भाजपा पर हमला
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 7:10 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 10:39 PM IST

उदयपुर. प्रदेश की 4 राज्यसभा की सीटों पर चुनाव दिलचस्प होता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में कांग्रेस की बाड़ेबंदी में लगातार विधायकों का कुनबा बढ़ता जा रहा है. इस बीच गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बाड़ेबंदी से निकल कर आए और मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी तीनों राज्यसभा सीटों (Khachariyavas on Rajyasabha election) को जीतेगी. उन्होंने भाजपा और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पर भी जुबानी हमला बोला.

दरअसल गुलाबचंद कटारिया ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कई निर्दलीय एमएलए हमारे संपर्क में हैं. इस पर खाचरियावास ने निशाना साधते हुए कहा कि कटारिया वरिष्ठ नेता हैं. उन्हें इस तरह की झूठी बात नहीं फैलानी चाहिए. वे मेवाड़ की धरती से आते हैं जो आन-बान-शान के लिए जानी जाती है. खाचरियावास ने सतीश पूनिया को भी घेरते हुए कहा कि जो अब महाराणा प्रताप के बारे में बोलते हैं उन्होंने ही सबसे ज्यादा उनका अपमान किया है.

खाचरियावास का भाजपा पर हमला

पढ़ें. BJP MLA Barricading: अब भाजपा विधायकों की 'बाड़ेबंदी' शुरू... कहा- विधायकों पर अविश्वास नहीं, लेकिन सावधानी जरूरी

खाचरियावास ने कहा कि यह कांग्रेस की बाड़ेबंदी नहीं बल्कि सभी विधायकों का एकजुट होना है. सरकार के कामों और जन घोषणाओं पर और किस तरह से काम हो इस पर चर्चा की जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस तरह के हालात बना दिए हैं कि सब लोगों को इकट्ठा होना पड़ा क्योंकि अगर वह अपना दूसरा उम्मीदवार मैदान में उतारती ही नहीं तो किसी बात का कोई झगड़ा ही नहीं था.

राज्यसभा चुनाव को भाजपा ने चुनौतीपूर्ण बनाने की कोशिश की है लेकिन उन्हें 10 तारीख को सब पता चल जाएगा. भाजपा इस बार राज्यसभा चुनाव में चारों खाने चित हो जाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपना दूसरा उम्मीदवार इसलिए उतारा है जिससे केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ लोगों का ध्यान नहीं जाए. क्योंकि लगातार महंगाई बेरोजगारी और अन्य मुद्दे जनता को परेशान कर रहे हैं.

उदयपुर. प्रदेश की 4 राज्यसभा की सीटों पर चुनाव दिलचस्प होता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में कांग्रेस की बाड़ेबंदी में लगातार विधायकों का कुनबा बढ़ता जा रहा है. इस बीच गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बाड़ेबंदी से निकल कर आए और मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी तीनों राज्यसभा सीटों (Khachariyavas on Rajyasabha election) को जीतेगी. उन्होंने भाजपा और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पर भी जुबानी हमला बोला.

दरअसल गुलाबचंद कटारिया ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कई निर्दलीय एमएलए हमारे संपर्क में हैं. इस पर खाचरियावास ने निशाना साधते हुए कहा कि कटारिया वरिष्ठ नेता हैं. उन्हें इस तरह की झूठी बात नहीं फैलानी चाहिए. वे मेवाड़ की धरती से आते हैं जो आन-बान-शान के लिए जानी जाती है. खाचरियावास ने सतीश पूनिया को भी घेरते हुए कहा कि जो अब महाराणा प्रताप के बारे में बोलते हैं उन्होंने ही सबसे ज्यादा उनका अपमान किया है.

खाचरियावास का भाजपा पर हमला

पढ़ें. BJP MLA Barricading: अब भाजपा विधायकों की 'बाड़ेबंदी' शुरू... कहा- विधायकों पर अविश्वास नहीं, लेकिन सावधानी जरूरी

खाचरियावास ने कहा कि यह कांग्रेस की बाड़ेबंदी नहीं बल्कि सभी विधायकों का एकजुट होना है. सरकार के कामों और जन घोषणाओं पर और किस तरह से काम हो इस पर चर्चा की जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस तरह के हालात बना दिए हैं कि सब लोगों को इकट्ठा होना पड़ा क्योंकि अगर वह अपना दूसरा उम्मीदवार मैदान में उतारती ही नहीं तो किसी बात का कोई झगड़ा ही नहीं था.

राज्यसभा चुनाव को भाजपा ने चुनौतीपूर्ण बनाने की कोशिश की है लेकिन उन्हें 10 तारीख को सब पता चल जाएगा. भाजपा इस बार राज्यसभा चुनाव में चारों खाने चित हो जाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपना दूसरा उम्मीदवार इसलिए उतारा है जिससे केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ लोगों का ध्यान नहीं जाए. क्योंकि लगातार महंगाई बेरोजगारी और अन्य मुद्दे जनता को परेशान कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 6, 2022, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.