उदयपुर. इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग, ग्रीन पीपल सोसायटी, पर्यटन विभाग, ली टूर डी इंडिया और बेला बसेरा ने मिलकर साइकिल पर प्रकृति का त्रिदिवसीय रोमांच ‘पेडल टू जंगल‘ का आगाज 5 मार्च से होगा.
उदयपुर में यह पांचवा मौका है जब साइकिल पर जंगल यात्रा का रोमांच का अहसास (Pedal to Jungle Cycling Expedition 5th time in Udaipur) होगा. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने पेडल टू जंगल के 5वें संस्करण के लोगो का विमोचन किया. 5 मार्च को सिटी पैलेस में प्रतिभागियों का सम्मान किया जाएगा. लोगो अनावरण के दौरान ग्रीन पीपल सोसायटी अध्यक्ष राहुल भटनागर, प्रो.शरद श्रीवास्तव, प्रतापसिंह चुण्डावत डॉ. ललित जोशी, व सुहेल मजबूर मौजूद रहे.
इस आयोजन के प्रमुख सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक व ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने बताया तीन रात और चार दिन के इस अनोखे अभियान में राजस्थान सहित देश के अन्य हिस्सों से चयनित प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान साइकिल यात्री 170 किलोमीटर प्रकृति पथ की यात्रा करेंगे. यह यात्रा विशेष तरह की हाइटेक साइकिलों से तय होगी. इको टूरिज्म को बढ़ावा देने व प्रकृति संरक्षण, आजीविका एवं आत्मनिर्भरता के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय लोगों को प्रोत्साहित करना आदि यात्रा के प्रमुख उद्देश्य हैं.