उदयपुर. शहर के विश्वविद्यालयो में छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. बुधवार को उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को प्रवेश नहीं देने की बात को लेकर पुलिस से बहस हो गई जिसके बाद गोपालपुरा थाना सीआई राजेश यादव के खिलाफ एनएसयूआई के कार्यकर्ता शिकायत करने उदयपुर एसपी के पास पहुंचे.
इस दौरान एसपी से भी कार्यकर्ताओं की बहस हो गई. इसके बाद कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूरी घटना का विरोध शुरू कर दिया जिसके बाद कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गया.
दरअसल, उदयपुर में छात्र संघ चुनावी सरगर्मियो के बीच बुधवार को कॉलेज में वोट मांगने गए एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को पुलिस की ओर से प्रवेश नहीं देने पर माहौल गरमा गया. गुस्साएं एनएसयूआई पदाधिकारी और कांग्रेसी एसपी कैलाश बिश्नोई से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे. इस दौरान एसपी बिश्नोई और एनएसयूआई के पदाधिकारियों के बीच भी तीखी बहस हो गई.
पढ़ें: चिदंबरम केस : सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई, CBI-ED का लुकआउट सर्कुलर
मामले को बढ़ता देख एसपी के आदेश पर भूपालपुरा थाना पुलिस ने एनएसयूआई के तीन पदाधिकारियों को हिरासत में लेकर थाने में बिठा दिया. सूचना मिलते ही आनन-फानन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी और एनएसयूआई कार्यकर्ता भूपालपुरा थाना पहुंचे और हिरासत में लिए पदाधिकारियों को छोड़ने की बात कही. यही नहीं वल्लभनगर विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत भी थाने पहुंचे और थानाधिकारी से मामले को लेकर चर्चा की बढ़ते राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ने तीनों ही पदाधिकारियों को तुरंत प्रभाव से छोड़ दिया.