उदयपुर. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में होने वाले चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन भी (student union election) एक्शन में है. विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र संघ चुनाव में लिंगदोह कमेटी के नियमों की सख्ती से पालना करवाएगा. इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में मंगलवार को कुलपति प्रोफेसर आईवी त्रिवेदी की अध्यक्षता में काउंसिल ऑफ़ डीन्स (सीओडी) की बैठक हुई. बैठक में चुनाव से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गई.
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि छात्रसंघ चुनावों की तैयारियों के सिलसिले में अनुशासन और आचार संहिता की पालना पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में यह भी तय किया गया कि चुनावी प्रत्याशियों के जहां-जहां पोस्टर, फ्लैक्स या बैनर लगे हैं, उसकी वीडियोग्राफी करवाते हुए प्रत्याशियों को उसे हटवाने के आदेश दिए जाएं. यदि छात्र इस बात की पालना नही करता है, तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया कि जो भी प्रत्याशी पोस्टर छपवाएगा उनके नाम और मुद्रित पोस्टर की संख्या अंकित होनी (limitation on election advertising during election) चाहिए. इस संबंध में छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय की ओर से जिला कलेक्टर को भी एक पत्र लिखा जाएगा. बैठक में यह भी तय हुआ कि 14 अगस्त के बाद नए प्रवेश नही होंगे.