उदयपुर. जिले में गुरुवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिरों में लगा रहा. लेकिन इस बार कोरोना के चलते जिले के बड़े शिव मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद रहे. कोरोना को देखते हुए एकलिंगजी और महाकालेश्वर सहित कई अन्य मंदिरों को जिला प्रशासन ने 12 मार्च तक बंद किया गया है. लेकिन शहर के अन्य छोटे-छोटे शिव मंदिरों में लोग जलाभिषेक और पूजा-अर्चना करने पहुंचे.
वहीं महिलाएं, बुजुर्ग और युवा सभी भगवान भोले को प्रसन्न करने के लिए मंदिरों में फूल माला, बेलपत्र और दूध से जलाभिषेक किए. इस दौरान श्रद्धालुओं ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि महाशिवरात्रि का पर्व का खासा महत्व रखता है. इस दिन भगवान शिव और गौरी का विवाह हुआ था.
पढ़ें- राजस्थान: आबकारी विभाग मालामाल, नीलामी में 130 शराब दुकानों की कीमत 3 गुना ज्यादा
वहीं मंदिरों के बाहर लोग अलग-अलग स्टॉल लगाकर जूस ठंडाई भी पिला रहे हैं. लेकिन इस बार कोरोना के कारण मेवाड़ के प्रमुख शिव मंदिरों को बंद रखा गया है जहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु महादेव की एक झलक पाने के लिए पहुंचते थे.