उदयपुर. छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवं पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना जागरूकता काव्य संध्या का सोमवार को आयोजन किया जाएगा. जिसमें कोरोना जागरूकता को लेकर काव्य संध्या के माध्यम से जाने-माने कवि अपनी कविताओं और रचनाओं के माध्यम से संदेश देंगे.
वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण हर वर्ग के लोगों को इस महामारी की वजह से काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन यह महामारी अब धीरे-धीरे दम तोड़ती हुई नजर आ रही है. इसके बावजूद भी लगातार केंद्र और राज्य सरकार लोगों से कोविड-19 की पालना करने को लेकर अपील कर रही है क्योंकि इस महामारी का जागरूकता ही सबसे बड़ी वैक्सीन है.
जानकारी के अनुसार कोरोना जागरूकता को लेकर जहां देशभर में पिछले दिनों विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए लोगों को कोरोना के प्रति मास्क लगाने 2 गज दूरी की पालना करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को लेकर लगातार विभिन्न कार्यक्रम होंगे. इस बीच सोमवार को लेक सिटी उदयपुर में कोरोना जागरूकता को लेकर काव्य संध्या के माध्यम से जाने-माने कवि अपनी कविताओं और ने रचनाओं के माध्यम से संदेश देंगे. जिसमें आमंत्रित कवि सुनील व्यास, सिद्धार्थ देवल, अजातशत्रु, दीपक पारीक दीपिका मूवी, ब्रजराज सिंह, डॉ. कुंजन आचार्य शिरकत करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर अमेरिका सिंह, कुलपति मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय इन्हीं के साथ मुख्य अतिथि धर्म नारायण जोशी विधायक मावली विधानसभा विशिष्ट अतिथि नीलिमा होंगी.
यह भी पढ़ें. Jaipur IT Raid: आयकर छापेमारी में बड़े पैमाने पर काले धन का होगा खुलासा, विभाग ने जुटाया ब्योरा
बता दें कि 1 फरवरी सोमवार को शाम 6:00 बजे विश्वविद्यालय अतिथि गृह सभागार में आयोजन होगा. इस बीच कार्यक्रम में कोविड-19 लाइन की पालना को लेकर विशेष अपील की गई है. मास्क लगाकर ही कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा. वहीं पहली बार इस प्रकार का कार्यक्रम हो रहा है. जिसमें काव्य संध्या के माध्यम से कोरोना विशेष जागरूकता की अपील की जाएगी.