उदयपुर. जिला प्रशासन बुधवार को पूरी तरह से एक्शन के मूड में दिखाई दिया. जिला कलेक्टर आनंदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को लचर कार्यशैली के लिए लताड़ लगाई और अधिकारियों को सौंपे गए काम को पूरा करने के लिए डेड लाइन भी जारी की.
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई ये बैठक लगबग 4 घंटे तक चली. इस बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से पिछले महीने में किए गए कामों का लेखा-जोखा और आने वाले समय में किए जाने वाले कार्यों का ब्यौरा मांगा.
पढ़ें. नागौर कांड: कांग्रेस की जांच कमेटी ने पायलट को सौंपी रिपोर्ट, SP की कार्यशैली पर उठे सवाल
इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य में पीछे चल रहे अधिकारियों को लताड़ लगाई और तय समय पर राजस्व प्राप्ति की बात कही. वहीं, जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों के दौरे पर भी अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान जो भी समस्याएं आई थी, उनका अगले 7 दिन में निवारण होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि, बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने जहां कुछ अधिकारियों को अच्छा काम करने पर प्रोत्साहित किया तो वहीं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को जमकर लताड़ भी लगाई.