ETV Bharat / city

शिक्षा मंत्री डोटासरा गलती से बोले- गांधी 2015 में भारत आए, भाजपा ने ली चुटकी- जब शिक्षा मंत्री ऐसे हैं, तो पेपर लीक क्यों न होगा' - वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव

राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा इतिहास की तारीखों पर भूल कर बैठे. वे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के वीर सावरकर के महात्मा गांधी के कहने पर माफीनामा देने के बयान पर पलटवार कर रहे थे. कह गए कि गांधीजी 2015 में भारत आए थे. इस पर भाजपा ने शिक्षा मंत्री पर जमकर कटाक्ष किया है.

Govind Singh Dotasra
Govind Singh Dotasra
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 12:23 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 4:34 PM IST

उदयपुर. वीर सावरकर और महात्मा गांधी को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर टिप्पणी करते समय राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की जुबान फिसल गई थी. डोटासरा ने तीन बार गलत वर्ष का जिक्र किया. हालांकि गलती का अहसास होने पर भूल को सुधार भी लिया.

दरअसल डोटासरा वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रचार करने सोमवार को जयपुर से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डोटासरा ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर जुबानी हमला बोला. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वीर सावरकर को लेकर की गई टिप्पणी पर कटाक्ष किया.

गोविंद सिंह डोटासरा की तीन बार फिसली जुबान

पढ़ें: पार्टी बैठक में बोले खाचरियावास...भाजपा नेता नाटक करने में मास्टर, वल्लभनगर 40 हजार और धरियावद 30 हजार वोटों से जीतेगी कांग्रेस

वीर सावरकर और महात्मा गांधी को लेकर राजनाथ सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए डोटासरा ने कहा था कि राजनाथ सिंह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का कद छोटा करने में लगे हैं. 2013 और 2015 में सावरकर ने माफीनामा लिखा. 2015 में महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से आए थे. शिक्षा मंत्री को अपनी गलती का एहसास हुआ तो भूल सुधार करते हुए कहा कि 1915 में महात्मा गांधी आए, 1911 में सावरकर ने माफीनामा लिखा.

पढ़ें: जनता सेना प्रमुख रणधीर सिंह भिंडर ने भाजपा में शामिल होने की चर्चा को किया खारिज, जारी किया बयान

भाजपा ने आज ट्वीटर पर शिक्षा मंत्री पर साधा निशाना

शिक्षा मंत्री डोटासरा की भूल पर भाजपा ने चुटकी ली है. राजस्थान भाजपा के ट्वीटर हैंडल से ईटीवी भारत की खबर को माध्यम बनाते हुए शिक्षा मंत्री डोटासरा पर करारा व्यंग्य किया गया. भाजपा ने अपने ट्वीट में पेपर लीक का मामला भी उठा छेड़ दिया.

Govind Singh Dotasra
भाजपा ने ईटीवी भारत की खबर शेयर करते हुए ली चुटकी

ट्वीटर पर भाजपा ने लिखा- राजस्थान के शिक्षा मंत्री के हिसाब से महात्मा गांधी 2015 में दक्षिण अफ्रीका से भारत आए थे और उसके बाद उन्होनें भारत की राजनीति में कदम रखा। जब राजस्थान के शिक्षा मंत्री ऐसे है तो आप सब समझ सकते है की क्यों राजस्थान में लगातार परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं.

उदयपुर. वीर सावरकर और महात्मा गांधी को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर टिप्पणी करते समय राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की जुबान फिसल गई थी. डोटासरा ने तीन बार गलत वर्ष का जिक्र किया. हालांकि गलती का अहसास होने पर भूल को सुधार भी लिया.

दरअसल डोटासरा वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रचार करने सोमवार को जयपुर से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डोटासरा ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर जुबानी हमला बोला. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वीर सावरकर को लेकर की गई टिप्पणी पर कटाक्ष किया.

गोविंद सिंह डोटासरा की तीन बार फिसली जुबान

पढ़ें: पार्टी बैठक में बोले खाचरियावास...भाजपा नेता नाटक करने में मास्टर, वल्लभनगर 40 हजार और धरियावद 30 हजार वोटों से जीतेगी कांग्रेस

वीर सावरकर और महात्मा गांधी को लेकर राजनाथ सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए डोटासरा ने कहा था कि राजनाथ सिंह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का कद छोटा करने में लगे हैं. 2013 और 2015 में सावरकर ने माफीनामा लिखा. 2015 में महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से आए थे. शिक्षा मंत्री को अपनी गलती का एहसास हुआ तो भूल सुधार करते हुए कहा कि 1915 में महात्मा गांधी आए, 1911 में सावरकर ने माफीनामा लिखा.

पढ़ें: जनता सेना प्रमुख रणधीर सिंह भिंडर ने भाजपा में शामिल होने की चर्चा को किया खारिज, जारी किया बयान

भाजपा ने आज ट्वीटर पर शिक्षा मंत्री पर साधा निशाना

शिक्षा मंत्री डोटासरा की भूल पर भाजपा ने चुटकी ली है. राजस्थान भाजपा के ट्वीटर हैंडल से ईटीवी भारत की खबर को माध्यम बनाते हुए शिक्षा मंत्री डोटासरा पर करारा व्यंग्य किया गया. भाजपा ने अपने ट्वीट में पेपर लीक का मामला भी उठा छेड़ दिया.

Govind Singh Dotasra
भाजपा ने ईटीवी भारत की खबर शेयर करते हुए ली चुटकी

ट्वीटर पर भाजपा ने लिखा- राजस्थान के शिक्षा मंत्री के हिसाब से महात्मा गांधी 2015 में दक्षिण अफ्रीका से भारत आए थे और उसके बाद उन्होनें भारत की राजनीति में कदम रखा। जब राजस्थान के शिक्षा मंत्री ऐसे है तो आप सब समझ सकते है की क्यों राजस्थान में लगातार परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं.

Last Updated : Oct 19, 2021, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.