उदयपुर. प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय प्रवास पर शनिवार को उदयपुर पहुंचे. राज्यपाल यहां महाराणा प्रताप खेल गांव में आयोजित की जा रही ऑल इंडिया इंटर जोनल हॉकी चैंम्पियनशिप 2021-22 के समापन समारोह में (Governor to participate in hockey championship closing ceremony in Udaipur) भाग लेंगे.
उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उनकी अगवानी के लिए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, एसपी मनोज चौधरी के अलावा प्रशासन के अधिकारियों एयरपोर्ट पहुंचे. उनका गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया. राज्यपाल डबोक एयरपोर्ट से शिव निवास पैलेस पहुंचे. यहां वे रात्रि विश्राम यहीं करेंगे. राज्यपाल 27 मार्च की सुबह 10 बजे चित्रकूट नगर में महाराणा प्रताप खेल गांव स्थित एस्ट्रो टर्फ कोर्ट पहुंचेंगे तथा यहां ऑल इंडिया इंटर जोनल हॉकी चैंपियनशिप 2021-22 के समापन समारोह में भाग लेंगे. वे पुनः 12.50 बजे शिव निवास पैलेस पहुंचेंगे तथा यहां से अपराह्न 3.35 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचकर 4 बजे राजकीय विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
पढ़ें: ड्रीम मैराथन में दौड़ा जयपुर, राज्यपाल कलराज मिश्र ने दिखाई हरी झंडी