उदयपुर. आयड़ संग्रहालय के पीछे खाली पड़े भू भाग में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सूखी झाड़ियां और घास होने की वजह से आग जल्दी ही भड़क गई.
आग लगने की सूचना के साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचना शुरू हुई. लेकिन आग की लपटें लगातार बढ़ती गई. जिसके बाद करीब 3 से 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास किया. गनीमत रही कि आग रिहायशी इलाकों तक नहीं पहुंची.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार दोपहर बाढ़ आयड़ संग्रहालय से एकाएक धुआं उड़ता हुआ देखा गया. जिसके बाद लोगों लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. तब तक आग की लपटें चारों ओर फैल चुकी थी.
फिलहाल आग बुझाने के जतन लगातार किए जा रहे हैं. अग्नि विभाग के अधिकारी लगातार सुखी झाड़ियों और पत्तों पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. फिलहाल आग किन कारणों की वजह से लगी इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों का कहना है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा.