ETV Bharat / city

उदयपुर: मार्बल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान होने का अंदेशा

उदयपुर में एक मार्बल फैक्ट्री में मंगलवार को भीषण आग लग गई. इस दौरान आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियों को बुलाया गया, जिसने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग में लाखों के माल के नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है.

Udaipur news, उदयपुर समाचार
मार्बल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 10:59 PM IST

उदयपुर. जिले के सापोटिया स्थित एक मार्बल फैक्ट्री में मंगलवार को भीषण आग लग गई. यह आग इतनी भयानक थी कि 10 दमकल की गाड़ी से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि, गनीमत रही कि इस आग में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों का माल जलकर राख हो गया.

आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद नगर निगम की फायर शाखा की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुट गई. आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी जद में ले लिया.

पढ़ें- अजमेर: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत से पाया काबू

इस आग में लाखों का माल जलकर राख होने का अंदेशा जताया जा रहा है. गनीमत यह रही कि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

यह पहला मामला नहीं

इससे पहले भी उदयपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में इसी तरह की घटना सामने आई थी. बावजूद इसके नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर में फायर एनओसी चेक करने के लिए अब तक कोई भी अभियान शुरू नहीं किया गया है. ऐसे में अब देखना होगा शासन प्रशासन इस पूरे मामले पर क्या कदम उठाता है?

उदयपुर. जिले के सापोटिया स्थित एक मार्बल फैक्ट्री में मंगलवार को भीषण आग लग गई. यह आग इतनी भयानक थी कि 10 दमकल की गाड़ी से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि, गनीमत रही कि इस आग में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों का माल जलकर राख हो गया.

आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद नगर निगम की फायर शाखा की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुट गई. आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी जद में ले लिया.

पढ़ें- अजमेर: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत से पाया काबू

इस आग में लाखों का माल जलकर राख होने का अंदेशा जताया जा रहा है. गनीमत यह रही कि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

यह पहला मामला नहीं

इससे पहले भी उदयपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में इसी तरह की घटना सामने आई थी. बावजूद इसके नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर में फायर एनओसी चेक करने के लिए अब तक कोई भी अभियान शुरू नहीं किया गया है. ऐसे में अब देखना होगा शासन प्रशासन इस पूरे मामले पर क्या कदम उठाता है?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.