ETV Bharat / city

प्रदेश में पहली बार : शराब ठेकों की ऑनलाइन नीलामी शुरू....पहले दिन 1669 में से 1307 दुकानों के लिए लगी बोली - State Excise Policy Udaipur

इस बोली में करीब 3226 आवेदकों ने दुकानों के लिए बोली लगाई. आबकारी के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार बोली में कुल 1307 दुकानों का आवंटन हुआ.

Udaipur's latest news, Online allocation of liquor shops Udaipur, State Excise Policy Udaipur
शराब ठेकों की ऑनलाइन नीलामी शुरू
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 9:42 PM IST

उदयपुर. प्रदेश में आबकारी विभाग की ओर से पहले चरण की शराब की दुकानों के लिए नीलामी बुधवार से शुरू हो गई. जानकारी के अनुसार राजस्थान के 7665 दुकानों के आवंटन के लिए नीलामी प्रक्रिया के तहत बुधवार को पहले दिन 1669 दुकानों के लिए बोली लगी.

इस बोली में करीब 3226 आवेदकों ने दुकानों के लिए बोली लगाई. आबकारी के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार बोली में कुल 1307 दुकानों का आवंटन हुआ. प्रदेश के इस प्रथम चरण की नीलामी के तहत यह बोली प्रक्रिया शुरू हुई जो कि 5 दिन तक जारी रहेगी.

प्रदेश में पहली बार है कि जब बोली प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से की जा रही है. पहले जिला प्रशासन के अधिकारी और आबकारी के अधिकारी आवेदकों के सामने ही लॉटरी निकाला करते थे. लेकिन सरकार ने इस बार के आबकारी के नियमों में बदलाव किया.

पढ़ें- प्रवासियों के लिए राजस्थान में उपलब्ध होगा आशियाना...एनआरआई से लेकर प्रवासी मजदूर तक को मिलेगा आवास

आपको बता दें कि प्रदेश में 7665 दुकानों के लिए करीब 30000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. जिसमें से अब तक 8586 लोगों ने भी आवेदन शुल्क जमा करवा चुके हैं. इस बार शराब के ठेकेदारों को डिपार्टमेंट राशि 4 सीसी की जगह अब से 2 फ़ीसदी राशि जमा करानी होगी. सबसे बड़ी राहत यह दी गई है कि ठेकेदार निर्धारित कीमत से ज्यादा बोली की राशि 12 किस्तों में जमा करा सकेंगे.

वार्षिक गारंटी 8% की जगह 5% राशि अग्रिम वार्षिक गारंटी राशि के तौर पर जमा करानी होगी. यह राशि मार्च 2022 में समायोजित हो सकेगी. प्रदेश में 7665 शराब के ठेकों की बोली 3 मार्च से 10 मार्च तक 5 चरणों में होगी.

उदयपुर. प्रदेश में आबकारी विभाग की ओर से पहले चरण की शराब की दुकानों के लिए नीलामी बुधवार से शुरू हो गई. जानकारी के अनुसार राजस्थान के 7665 दुकानों के आवंटन के लिए नीलामी प्रक्रिया के तहत बुधवार को पहले दिन 1669 दुकानों के लिए बोली लगी.

इस बोली में करीब 3226 आवेदकों ने दुकानों के लिए बोली लगाई. आबकारी के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार बोली में कुल 1307 दुकानों का आवंटन हुआ. प्रदेश के इस प्रथम चरण की नीलामी के तहत यह बोली प्रक्रिया शुरू हुई जो कि 5 दिन तक जारी रहेगी.

प्रदेश में पहली बार है कि जब बोली प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से की जा रही है. पहले जिला प्रशासन के अधिकारी और आबकारी के अधिकारी आवेदकों के सामने ही लॉटरी निकाला करते थे. लेकिन सरकार ने इस बार के आबकारी के नियमों में बदलाव किया.

पढ़ें- प्रवासियों के लिए राजस्थान में उपलब्ध होगा आशियाना...एनआरआई से लेकर प्रवासी मजदूर तक को मिलेगा आवास

आपको बता दें कि प्रदेश में 7665 दुकानों के लिए करीब 30000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. जिसमें से अब तक 8586 लोगों ने भी आवेदन शुल्क जमा करवा चुके हैं. इस बार शराब के ठेकेदारों को डिपार्टमेंट राशि 4 सीसी की जगह अब से 2 फ़ीसदी राशि जमा करानी होगी. सबसे बड़ी राहत यह दी गई है कि ठेकेदार निर्धारित कीमत से ज्यादा बोली की राशि 12 किस्तों में जमा करा सकेंगे.

वार्षिक गारंटी 8% की जगह 5% राशि अग्रिम वार्षिक गारंटी राशि के तौर पर जमा करानी होगी. यह राशि मार्च 2022 में समायोजित हो सकेगी. प्रदेश में 7665 शराब के ठेकों की बोली 3 मार्च से 10 मार्च तक 5 चरणों में होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.