उदयपुर. जिले में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का गोरखधंधा करने वाले 16 महिलाओं सहित 27 आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बता दें कि इन सभी आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया था.
उदयपुर में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बता दें कि उदयपुर पुलिस ने गुरुवार शहर के 5 स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई की थी, जहां जिस्मफरोशी का गोरखधंधा किया जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग स्थान पर बने 5 स्पा सेंटर से 16 महिलाओं सहित 27 लोगों को गिरफ्तार किया. शुक्रवार को इन सभी को न्यायालय में पेश किया गया जहां इन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
पढ़ें- उदयपुर में जिस्मफरोशी के मायाजाल का पुलिस ने किया खुलासा, पांच सेंटर्स से 27 को किया गिरफ्तार
बता दें कि उदयपुर पुलिस को मुखबिर से इस पूरे मामले की सूचना मिली थी, जिसके बाद उदयपुर के पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और सभी स्पा सेंटर पर बोगस ग्राहक भेज जांच की. जिसमें जिस्मफरोशी के गोरखधंधे का खुलासा हुआ और 27 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं, शुक्रवार को जब आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया तो आरोपियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में तमाशबीन लोगों की भीड़ जमा हो गई.