उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में हुई झमाझम बारिश के बाद (Heavy rain in Udaipur) लगातार हादसे सामने आ रहे हैं. गुरुवार को एक बाइक सवार दंपती पुलिया पार करते समय नदी में बह गए. सुखेर थाना क्षेत्र के लोयरा के राठौड़ों का गुड़ा पुलिया पर हादसा हो गया. यहां एक दम्पती बाइक सहित पानी के तेज बहाव (Couple with bike swept away in Udaipur) में बह गया. सूचना पह पहुंची रेस्क्यू टीम दंपती की तलाश कर रही है.
उदयपुर में दो दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण नदी नाले उफनाए हुए हैं. यहां सुखेर थाना क्षेत्र के लोयरा में राठौड़ों का गुड़ा पुलिया के उपर से पानी तेज वेग से बह रहा है. बाइक सवार झिंडौली निवासी प्रेम लाल गमेती और उसकी पत्नी ने पुलिया पार करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों तेज बहाव में फंस गए. प्रेमलाल ने बाइक को संभालने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते दोनों बाइक समेत तेज बहाव में बह गए.
पढ़ें. Rajasthan Weather Update 18 जिलों में बारिश की संभावना, छलकेगा बीसलपुर बांध
स्थानीय लोगों ने जब उन्हें पुलिया में बहता देखा तो शोर मचाया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर सुखेर थाना पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया. मोटरसाइकिल तो मिल गई, लेकिन अभी तक दंपती का कोई सुराग नहीं मिला है. फिलहाल नदी और उसके आसपास के इलाकों में रेस्क्यू टीम का सर्च ऑपरेशन चल रहा है. सुखेर थाने के सब इंस्पेक्टर रोशन लाल ने बताया कि पूरे मामले की सूचना मिलने के साथ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है. बताया जा रहा है कि किसी काम के लिए दंपती उदयपुर आ रहे थे. इस दौरान हादसा हो गया.