उदयपुर. जिला कलक्ठर चेतन देवड़ा एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ने प्रतापनगर थानान्तर्गत कोरोना प्रभावित निषेधाज्ञा वाले क्षेत्रों का दौरा किया और यहाँ पर निषेधाज्ञा के प्रावधानों की अनुपालना, नियोजित पुलिस दल तथा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.
कलक्टर-एसपी ने प्रतापनगर थानान्तर्गत विभिन्न कोरोना प्रभावित क्षेत्र जहां निषेघाज्ञा लगाई गई है, का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निषेधाज्ञा वाले क्षेत्रों में सख्ती के साथ विशेष सतर्कता बरती जाए.
आमजन को कोई अव्यवस्था न हो और उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं. कलक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि निषेघाज्ञा के साथ कोविड गाइडलाइन की सख्ती से पालना सुनिश्चित हो और इसका उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए. कलक्टर ने प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों सहित सभी शहरवासियों से आह्वान किया कि कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए जागरूक रहें. सतर्कता बरतें और प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें.
पढ़ें- Special: कोरोना के झटके से कितना उबरा ऑटो सेक्टर, FADA की रिपोर्ट में खुलासा
रायसिंहनगर में कोरोना के प्रति सख्ती
रायसिंहनगर में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. मुख्य बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग बिना मास्क पहनने घूम रहे लोगों के चालान काटे गए. साथ ही कोविड-19 की पालना नहीं होने पर हनुमान मंदिर के पास एक जिम को सीज कर दिया गया. जिला प्रशासन लगातार स्थानीय प्रशासन को कार्रवाई के निर्देशित कर रहा है.
उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी, तहसीलदार अमर सिंह धनखड़ ,पुलिस उपाधीक्षक विक्की नागपाल ,थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीमों ने मुख्य बाजार में बिना मास्क पहनने घूम रहे लोगों के चालान काटे. वही हनुमान मंदिर के पास एक जिम संचालक पर कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने जिम को 24 घंटे के लिए सीज कर दिया. प्रशासनिक अधिकारियों के निरीक्षण में जिम में किसी भी प्रकार की कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं पाई गई. प्रशासन द्वारा 24 घंटे तक जिम को सीज करने के का चस्पा किया गया. मुख्य बाजार में भी पुलिस ने दर्जनों की संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग पालना ना होने वह मास्क नहीं पहनने को लेकर चालान काटे गए.