उदयपुर. बॉलीवुड के जाने पहचाने सिंगर जुबिन नौटियाल इन दिनों झीलों के शहर उदयपुर में हैं. बता दें कि जुबिन नौटियाल अपनी आगामी वीडियो एल्बम के सिलसिले में उदयपुर की कुछ लोकेशंस पर अपने कुछ साथियों के साथ शूटिंग कर रहे हैं.
वहीं गुरुवार को जुबिन नौटियाल और उनकी टीम ने उदयपुर के लाल घाट इलाके में आगामी वीडियो सॉन्ग की शूटिंग की. जिसमें जुबिन के साथ मॉडल साक्षी मलिक भी मौजूद रहीं. इस दौरान जुबिन एक मोटरसाइकिल पर सवार होते नजर आए तो वहीं साक्षी जुबिन का इंतजार करती दिखाई दी. गुरुवार को ही जुबिन का एक गाना लांच हुआ है जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
पढ़ेंः Special : कोरोना काल ने बढ़ाई राजस्थान के नवोदित आर्टिस्टों की मुश्किलें, अब सरकार से आस
पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस संक्रमण के चलते उदयपुर में शूटिंग भी पूरी तरह से बंद हो गई थी. लेकिन अब जब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई तो उदयपुर में शूटिंग भी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में एक वीडियो सॉन्ग की शूटिंग की गई. जिसमें बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर जुबिन नौटियाल और अन्य कई सह कलाकार मौजूद रहे.