ETV Bharat / city

वल्लभनगर सीट की सियासी नब्ज टटोलने पहुंचीं अलका गुर्जर ने कहा-कांग्रेस का उत्तरायण सामने आ रहा है...तो देवनानी बोले भाजपा इस बार करेगी वापसी - Rajasthan BJP

राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के एलान के बाद भाजपा और कांग्रेस रणनीति बनाने में जुट गई हैं. इसी के तहत वल्लभनगर सीट पर फीडबैक लेने के लिए पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता वासुदेव देवनानी और राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए साफ कहा कि इस सीट पर इस बार भाजपा वापसी कर रही है.

BJP national minister Alka Gurjar, Vallabhnagar by-election, उदयपुर न्यूज
बीजेपी का वल्लभनगर में जीत का दावा
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 10:55 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 11:13 PM IST

उदयपुर. मेवाड़ की 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का रंग चढ़ने लगा है. सत्तापक्ष कांग्रेस के साथ भाजपा भी जमीन तलाशने में जुट गई है. मेवाड़ की वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीट पर भाजपा ने वर्तमान स्थिति को टटोलने और रायशुमारी के लिए अपने पर्यवेक्षक विधानसभा क्षेत्र में भेजे. वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री एवं पर्यवेक्षक अलका गुर्जर एवं पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी पहुंचे. दोनों नेताओं ने संभावित उम्मीदवारों के अलावा वरिष्ठ नेताओं से भी रायशुमारी की.

वल्लभनगर सीट की नब्ज को टटोलने के लिए आए वासुदेव देवनानी और अलका गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि वल्लभनगर सीट पर इस बार कमल खिलेगा. कार्यकर्ताओं ने बने जोश से साफ पता लगता है कि इस बार भाजपा वापसी करेगी.

बीजेपी का वल्लभनगर में जीत का दावा

कांग्रेस का उत्तरायण सामने आ रहा हैः अलका गुर्जर

राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार वल्लभनगर में भाजपा का कमल खिलेगा. भाजपा के कार्यकर्ताओं में एक विश्वास है. दिन भर चली बैठक में संभावित उम्मीदवारों के साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भी फीडबैक लिया गया. जनता के साथ-साथ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की रायशुमारी के आधार पर उम्मीदवार का चयन हो. उन्होंने कहा कि बैठकों में जो भी बातें सामने आई हैं उन्हें आलाकमान के सामने रखा जाएगा. फीडबैक के दौरान करीब 150 से ज्यादा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की बातों को सुना है. साथ ही करीब 10 उम्मीदवारों ने वल्लभनगर से विधानसभा चुनाव लड़ने की दावेदारी की है.

बीजेपी का वल्लभनगर में जीत का दावा

अलका गुर्जर ने कहा कि कार्यकर्ताओं का जोश देखकर साफ पता चलता है कि इस बार वल्लभनगर में भाजपा का कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि सभी संभावित उम्मीदवारों ने एक सुर में कहा है कि पार्टी किसी को भी टिकट दे हम सभी मिलकर कमल को जिताएंगे. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का उत्तरायण सामने आ रहा है.

यह भी पढ़ें. मोदी-शाह पर आरोप लगाना कांग्रेस नेताओं की सस्ती लोकप्रियता बटोरने की फितरत : कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़

भाजपा इस सीट पर पिछले पंचायत चुनाव में मजबूत हुई हैः वासुदेव देवनानी

वल्लभनगर सीट पर फीडबैक के लिए आए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि दिनभर चली रायशुमारी में एक बात खुलकर सामने आई. सभी लोगों ने एक स्वर में कहा है कि जिसे भी उम्मीदवार बनाएंगे उसके साथ तन मन धन से सहयोग करेंगे. भाजपा का परचम लहराएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा यहां से पिछले पंचायत और अन्य चुनाव में मजबूत हुई है. ऐसे में वल्लभनगर में वर्तमान में फिजा बदल रही है. इसलिए हमारे कार्यकर्ता पुराना हिसाब-किताब चुकता करने के लिए आतुर हैं.

यह भी पढ़ें. जयपुर: रीट मामले में शिक्षामंत्री डोटासरा इस्तीफा देकर राजस्थान की जनता को अपने जन्मदिन पर रिटर्न गिफ्ट दें: AAP

देवनानी ने कहा कि वल्लभनगर में संगठनात्मक तौर पर भाजपा मजबूत हुई है. दूसरी तरफ कांग्रेस इस बार कमजोर नजर आ रही है. पिछले ढाई साल से जिस तरह से कांग्रेस सरकार में विफलता सामने आई है. लगातार उनके लोगों में आपसी फूट नजर आती है. देवनानी ने कहा कि जनता सेना भी पिछले दिनों से कमजोर हो गई है.

देवनानी ने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस वल्लभनगर में तीसरे नंबर पर रहेगी. पहले नंबर पर भाजपा आएगी. देवनानी ने रणधीर सिंह भिंडर के सवाल पर कहा कि उनको कोई पावरफुल मान नहीं रहे. जहां तक उनका भाजपा में शामिल होने की बात है तो इस तरह की अभी कोई चर्चा नहीं आई है. यदि वह भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन करें और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों का समर्थन करें तो शायद हमारा केंद्रीय नेतृत्व इस पर विचार करेगा.

उदयपुर. मेवाड़ की 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का रंग चढ़ने लगा है. सत्तापक्ष कांग्रेस के साथ भाजपा भी जमीन तलाशने में जुट गई है. मेवाड़ की वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीट पर भाजपा ने वर्तमान स्थिति को टटोलने और रायशुमारी के लिए अपने पर्यवेक्षक विधानसभा क्षेत्र में भेजे. वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री एवं पर्यवेक्षक अलका गुर्जर एवं पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी पहुंचे. दोनों नेताओं ने संभावित उम्मीदवारों के अलावा वरिष्ठ नेताओं से भी रायशुमारी की.

वल्लभनगर सीट की नब्ज को टटोलने के लिए आए वासुदेव देवनानी और अलका गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि वल्लभनगर सीट पर इस बार कमल खिलेगा. कार्यकर्ताओं ने बने जोश से साफ पता लगता है कि इस बार भाजपा वापसी करेगी.

बीजेपी का वल्लभनगर में जीत का दावा

कांग्रेस का उत्तरायण सामने आ रहा हैः अलका गुर्जर

राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार वल्लभनगर में भाजपा का कमल खिलेगा. भाजपा के कार्यकर्ताओं में एक विश्वास है. दिन भर चली बैठक में संभावित उम्मीदवारों के साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भी फीडबैक लिया गया. जनता के साथ-साथ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की रायशुमारी के आधार पर उम्मीदवार का चयन हो. उन्होंने कहा कि बैठकों में जो भी बातें सामने आई हैं उन्हें आलाकमान के सामने रखा जाएगा. फीडबैक के दौरान करीब 150 से ज्यादा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की बातों को सुना है. साथ ही करीब 10 उम्मीदवारों ने वल्लभनगर से विधानसभा चुनाव लड़ने की दावेदारी की है.

बीजेपी का वल्लभनगर में जीत का दावा

अलका गुर्जर ने कहा कि कार्यकर्ताओं का जोश देखकर साफ पता चलता है कि इस बार वल्लभनगर में भाजपा का कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि सभी संभावित उम्मीदवारों ने एक सुर में कहा है कि पार्टी किसी को भी टिकट दे हम सभी मिलकर कमल को जिताएंगे. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का उत्तरायण सामने आ रहा है.

यह भी पढ़ें. मोदी-शाह पर आरोप लगाना कांग्रेस नेताओं की सस्ती लोकप्रियता बटोरने की फितरत : कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़

भाजपा इस सीट पर पिछले पंचायत चुनाव में मजबूत हुई हैः वासुदेव देवनानी

वल्लभनगर सीट पर फीडबैक के लिए आए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि दिनभर चली रायशुमारी में एक बात खुलकर सामने आई. सभी लोगों ने एक स्वर में कहा है कि जिसे भी उम्मीदवार बनाएंगे उसके साथ तन मन धन से सहयोग करेंगे. भाजपा का परचम लहराएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा यहां से पिछले पंचायत और अन्य चुनाव में मजबूत हुई है. ऐसे में वल्लभनगर में वर्तमान में फिजा बदल रही है. इसलिए हमारे कार्यकर्ता पुराना हिसाब-किताब चुकता करने के लिए आतुर हैं.

यह भी पढ़ें. जयपुर: रीट मामले में शिक्षामंत्री डोटासरा इस्तीफा देकर राजस्थान की जनता को अपने जन्मदिन पर रिटर्न गिफ्ट दें: AAP

देवनानी ने कहा कि वल्लभनगर में संगठनात्मक तौर पर भाजपा मजबूत हुई है. दूसरी तरफ कांग्रेस इस बार कमजोर नजर आ रही है. पिछले ढाई साल से जिस तरह से कांग्रेस सरकार में विफलता सामने आई है. लगातार उनके लोगों में आपसी फूट नजर आती है. देवनानी ने कहा कि जनता सेना भी पिछले दिनों से कमजोर हो गई है.

देवनानी ने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस वल्लभनगर में तीसरे नंबर पर रहेगी. पहले नंबर पर भाजपा आएगी. देवनानी ने रणधीर सिंह भिंडर के सवाल पर कहा कि उनको कोई पावरफुल मान नहीं रहे. जहां तक उनका भाजपा में शामिल होने की बात है तो इस तरह की अभी कोई चर्चा नहीं आई है. यदि वह भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन करें और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों का समर्थन करें तो शायद हमारा केंद्रीय नेतृत्व इस पर विचार करेगा.

Last Updated : Oct 1, 2021, 11:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.