ETV Bharat / city

उदयपुर में पहले दिन 84.66 प्रतिशत का हुआ वैक्सीनेशन, सेटेलाइट हॉस्पिटल-मावली और सलूम्बर में शत-प्रतिशत टीकाकरण - 100% Vaccination in Satellite Hospital, CHC Mavali and ANMTC Solubar

उदयपुर में पहले दिन राज्य स्तर से दिए गए लक्ष्य के अधिक 84.66 प्रतिशत टीकाकरण दर्ज हुआ. वैक्सीनेशन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन उदयपुर शहर के सेक्टर-6 स्थित सेटेलाइट हाॅस्पिटल, सीएचसी मावली व एएनएमटीसी सलूम्बर का रहा, जहां शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ.

84.66 percent vaccination in Udaipur on first day
उदयपुर में पहले दिन 84.66 प्रतिशत वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 10:55 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 1:25 AM IST

उदयपुर. जिले में कोरोना की जंग पर विजय पाने के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन के पहले ही दिन जिले ने सक्रियता एवं तत्परता दिखाते हुए विशेष उपलब्धि हासिल की है. जिले में पहले दिन राज्य स्तर से दिए गए लक्ष्य के अधिक 84.66 प्रतिशत टीकाकरण दर्ज हुआ. वैक्सीनेशन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन उदयपुर शहर के सेक्टर-6 स्थित सेटेलाइट हाॅस्पिटल, सीएचसी मावली व एएनएमटीसी सलूम्बर का रहा, जहां शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ.

जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने इस विशेष उपलब्धि के लिए टीम उदयपुर को बधाई दी और कहा कि सभी के समन्वित प्रयासों से उदयपुर कोरोना को हराने में जल्द ही सफलता प्राप्त करेगा. उन्होंने प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की ओर से किए गए इंतजामों को सराहा और कहा कि वैक्सीनेशन की निर्धारित अवधि में भी सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की जाए और शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रभावी प्रयास हों.

पढ़ें: जयपुर में एक IAS अधिकारी सहित 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर चिन्हित 9 सेशन साइट्स पर 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया. इनमें आरएनटी मेडिकल काॅलेज में साइट 1 एसएसबी पर 96, जिला चिकित्सालय चांदपोल में 75, सेटेलाइट हाॅस्पीटल सेक्टर 6 में 100, एएनएमटीसी सलूम्बर में 100, सीएचसी नाई में 80, सीएचसी मावली में 100, सीएचसी भीण्डर में 84, यूसीएचसी भुवाणा में 47 व यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 14 में 80 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. इस प्रकार इन 9 साइट्स पर 900 में से 762 हेल्थ वर्कर ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.

उदयपुर. जिले में कोरोना की जंग पर विजय पाने के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन के पहले ही दिन जिले ने सक्रियता एवं तत्परता दिखाते हुए विशेष उपलब्धि हासिल की है. जिले में पहले दिन राज्य स्तर से दिए गए लक्ष्य के अधिक 84.66 प्रतिशत टीकाकरण दर्ज हुआ. वैक्सीनेशन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन उदयपुर शहर के सेक्टर-6 स्थित सेटेलाइट हाॅस्पिटल, सीएचसी मावली व एएनएमटीसी सलूम्बर का रहा, जहां शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ.

जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने इस विशेष उपलब्धि के लिए टीम उदयपुर को बधाई दी और कहा कि सभी के समन्वित प्रयासों से उदयपुर कोरोना को हराने में जल्द ही सफलता प्राप्त करेगा. उन्होंने प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की ओर से किए गए इंतजामों को सराहा और कहा कि वैक्सीनेशन की निर्धारित अवधि में भी सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की जाए और शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रभावी प्रयास हों.

पढ़ें: जयपुर में एक IAS अधिकारी सहित 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर चिन्हित 9 सेशन साइट्स पर 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया. इनमें आरएनटी मेडिकल काॅलेज में साइट 1 एसएसबी पर 96, जिला चिकित्सालय चांदपोल में 75, सेटेलाइट हाॅस्पीटल सेक्टर 6 में 100, एएनएमटीसी सलूम्बर में 100, सीएचसी नाई में 80, सीएचसी मावली में 100, सीएचसी भीण्डर में 84, यूसीएचसी भुवाणा में 47 व यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 14 में 80 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. इस प्रकार इन 9 साइट्स पर 900 में से 762 हेल्थ वर्कर ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.

Last Updated : Jan 17, 2021, 1:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.