उदयपुर. नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर पर प्रताप नगर क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को धमकी मिली थी. इस मामले में पुलिस ने धमकी देने वाले चार आरोपियों (4 accused arrested for threatening youth) को गिरफ्तार कर लिया है. उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि कुछ और लोगों को भी धमकियां मिलने की सूचनाएं सामने आईं थीं. इसमें सोशल मीडिया के माध्यम से धमकियां देने का काम किया गया था. इस मामले में 4 लोगों को अभी गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक और युवक को भी ऐसे ही मामले में धमकी मिली है. पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है.
28 जून को दिनदहाड़े कन्हैयालाल साहू की निर्मम हत्या कर दी गई थी. क्योंकि उन्होंने नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी. हालांकि इस घटना में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि 6-7 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. इस घटना से पहले सेक्टर-11 निवासी एक युवक को भी नूपुर शर्मा का समर्थन करने के मामले में धमकी दी गई थी. हालांकि धमकी देने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपी अब्दुल मुत्तलीबाली (22) पिता मेहबूब अली निवासी किशनपोल, गुफरान हुसैन (20) पिता मोहम्मद खतीब निवासी मल्लातलाई, शाहिद नवाज खान (19) पिता शाहनवाज खान निवासी सविना और शोएब जिलानी (23) पिता इस्लामुद्दीन हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक को सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से धमकी दी गई थी. इस मामले में पकड़े गए चारों युवक अलग-अलग जगह काम करते हैं. इन चारों लोगों की उम्र 20 से 23 वर्ष के बीच है. फिलहाल पुलिस इन चारों लोगों के बारे में और जानकारी जुटा रही है जबकि जिस युवक को धमकी दी गई उसके बारे में कुछ भी बताने से बच रही है.
एक और युवक को मिली धमकी, आरोपी गिरफ्तारः उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में एक युवक की ओर से पोस्ट करने पर धमकी देने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. युवक को सोशल मीडिया के बाद फोन पर धमकी दी जा रही थी. पुलिस के अनुसार सूरजपोल निवासी युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से 11 जून को नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डाली थी. इसके बाद एक युवक ने उसे खुली धमकी दी.
हालांकि पहले युवक ने इस पूरे मामले को लेकर किसी को नहीं बताया. गुरुवार शाम को ही मामला सामने आया. फिलहाल धमकी देने वाले समीर नाम के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित युवक ने सूरजपोल थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में मामलाः उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड के मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग भी एक्शन में है.आयोग ने बूंदी के कांग्रेस नेता चमेश शर्मा की शिकायत पर इस मामले में 5 जुलाई को केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.