उदयपुर. जिले में रविवार को एक सड़क हादसा हुआ. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार कोटड़ा थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत हुई, जिसमें एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर कोटड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कोटड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने घायलों और मृतकों के परिवार को सूचित कर दिया है.
जहां एक ओर प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह को देखते हुए विभिन्न सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर लगातार तेज रफ्तार वाहन की वजह से आए दिन आम आदमी की जिंदगी मौत के काल में समा रहे हैं.
कोरोना जागरूकता काव्य संध्या का होगा आयोजन
उदयपुर में छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवं पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना जागरूकता काव्य संध्या का आयोजन किया जा रहा है. कोरोना जागरूकता को लेकर काव्य संध्या के माध्यम से जाने-माने कवि अपनी कविताओं और ने रचनाओं के माध्यम से संदेश देंगे.
बता दें कि 1 फरवरी सोमवार को शाम 6:00 बजे विश्वविद्यालय अतिथि गृह सभागार में आयोजन होगा. इस बीच कार्यक्रम में कोविड-19 लाइन की पालना को लेकर विशेष अपील की गई है. मास्क लगाकर ही कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा. वहीं, पहली बार इस प्रकार का कार्यक्रम हो रहा है, जिसमें काव्य संध्या के माध्यम से कोरोना विशेष जागरूकता की अपील की जाएगी.