उदयपुर. लेकसिटी में कोरोना वायरस का खतरा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को दोपहर तक 17 नए कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 771 पहुंच गई हैं. बता दें कि इनमें से 11 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के संपर्क में थे, जबकि चार नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, इसके साथ ही 2 प्रवासी भी इसमें शामिल हैं.
ऐसे में एक बार फिर उदयपुर में कोरोना का कहर दिखने लगा है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शहर में प्रतिदिन 10 की औसत से कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि शासन-प्रशासन की ओर से लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अब क्या कदम उठाए जाते हैं.
इससे पहले भी उदयपुर में कोरोना वायरस का बम फूट चुका है और 68 मरीज एक दिन में सामने आए हैं. ऐसे में एक बार फिर संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग को खासा परेशान कर रहा है.
पढ़ें: कोटा में डिप्टी SP के ड्राइवर सहित 8 नए कोरोना केस, आंकड़ा 722 पहुंचा
वहीं अगर पूरे राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या की बात की जाय तो, प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं शनिवार सुबह प्रदेश से 204 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19256 हो गई है. वहीं बीते 12 घंटों में 3 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 443 पहुंच गया है.