श्रीगंगानगर. सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के 133 वें जन्मदिन के मौके पर पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. श्रीगंगानगर जिले के सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षक दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कोरोना महामारी के चलते स्कूलों में बच्चे तो नहीं आए, लेकिन शिक्षकों ने सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के विचारों पर प्रकाश डालकर उनके जन्मदिन पर उन्हें याद किया.
पढ़ें: शिक्षक दिवस विशेष: मोक्ष धाम में कई सालों से शिक्षा का दीपक जला रहीं प्रेमलता तोमर
जिला मुख्यालय सहित घड़साना कस्बे में शिक्षा समिति द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया. इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. शिक्षक दीपक के समान जलकर विद्यार्थी के जीवन में प्रकाश फैलाता है.
पढ़ें: जयपुर: शिक्षकों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर किया याद
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण विद्यालय बंद हैं. ऐसे में पहली बार शिक्षक दिवस के मौके पर डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जीवन परिचय के बारे में विद्यार्थियों को रूबरू नहीं करवाया जा सका. शिक्षक दिवस पर हर बार की तरह बड़ा आयोजन भी नहीं हो सका, लेकिन कॉलेजों और स्कूलों में विद्यार्थियों के नहीं होने पर शिक्षकों ने सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन को याद कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला.