श्रीगंगानगर. रायसिंहनगर के समेजा कोठी थाना क्षेत्र के गांव में आग से झुलसी विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने विवाहिता को इलाज के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां आज मंगलवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. परिजनों ने मामले में विवाहिता के ससुराल पक्ष पीड़िता को प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया. मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी रखी.
आक्रोशित परिजन शव लेकर पुलिस थाने में पहुंच गए और मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग रखी गई. जानकारी के अनुसार, गांव में रहने वाली विद्या देवी गत 24 फरवरी को आग से झुलस गई थी, जिसे इलाज के लिए पहले श्रीगंगानगर लेकर जाया गया था. जिसके बाद उसे गंभीर हालत होने पर बीकानेर पीबीएम में रेफर कर दिया गया था.
पढ़ें: जयपुर के चाकसू में 4 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, दोपहिया वाहन बरामद
मामले को लेकर मृतका के भाई ओमप्रकाश ने आरोप लगाया कि लगातार ससुराल पक्ष की ओर से उसकी बहन से मारपीट की जाती थी, जिस कारण उसकी बहन की मानसिक स्थिति भी खराब हो गई. आरोप है कि 24 फरवरी को ससुराल पक्ष ने उसकी बहन को केरोसिन डालकर जला दिया. फिलहाल पुलिस ने पूर्व में ही मृतका के पर्चा बयान पर मामला दर्ज किया हुआ है. मामले को लेकर पुलिस ने परिजनों को निष्पक्ष जांच की बात कही गई है. थाना प्रभारी चंद्रजीत भाटी वह पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद विवाहिता के परिजन शांत हो गए. मृतका का शव लेकर पुलिस थाने से रवाना हो गए.
आग से फसल राख
रायसिंहनगर. गांव बुड्ढा जोड़ में आग की चिंगारी से जवाला बनी आग ने 17 बीघा गेहूं की फसल को राख कर दिया. गनीमत रही कि आग फैली नहीं नहीं, तो इससे ज्यादा भी नुकसान हो सकता था. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रथम दृश्य शॉर्ट सर्किट से आग की चिंगारी से यह आगजनी की घटना घटित होना सामने आ रहा है. सूचना मिलने पर रायसिंहनगर और विजयनगर से दमकल की गाडियां मौके पर पहुंची. निगम के अनुसार, एमएल फीडर के शट डाउन लेने के लिए किसानों ने सुचित नहीं किया, लेकिन बिना सूचना दिए ही एमएल फीडर के खेत में काम करना शुरु कर दिया गया, जिससे मौके पर काम कर रही कम्बाइन विद्युत लाइन की चपेट में आ गई. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटनास्थल पर तहसीलदार के अलावा थानाधिकारी जयसिंह जाखड भी मौजूद थे.
मौसम बदला...
मंगलवार शाम को अचानक मौसम में काफी बड़ा बदलाव देखने को सामने आया. मौसम में बदलाव के साथ ही धूल भरी आंधी ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर के रख दिया. श्रीविजयनगर क्षेत्र में अचानक मौसम ने बदली करवट देर शाम धूल भरी आंधी के गुब्बार आसमान में छाए, धूल भरी आंधी से जनजीवन प्रभावित हुआ है. श्री गंगानगर के रायसिंहनगर व श्री विजयनगर क्षेत्र में दोपहर बाद शाम के समय अचानक तेज धूल भरी आंधी के गुबार आसमान में छाए तेज आंधी से एक बार दिन के समय अंधेरा छा गया.