श्रीगंगानगर. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की अफवाह के बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. शनिवार रात 7 जी और बुर्जवाला गांव में दो मरीजों के कोरोना पॉजिटिव आने की अफवाह फैल गई. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मामला दर्ज करवाने की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल कुछ दिन पूर्व बुर्जवाला गांव का एक युवक पंजाब से लौटा था, युवक को छोड़ने आया व्यक्ति पंजाब सरकार की जांच में पॉजिटिव मिला है. इसलिए उस युवक के संपर्क में आने वाले बुर्जवाला के दो लोगों के सैम्पल लेकर जांच के बाद बीकानेर भेजा गया है. जिनकी रिपोर्ट आना बाकी थी, लेकिन लोगों में उनके कोरोना पॉजिटिव आने की अफवाह फैल गई. फिलहाल उन दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
पढ़ें- प्रतापगढ़ में 2 कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत के बाद 2 इलाकों में कर्फ्यू
वहीं क्षेत्र में कोरोना रोगी मिलने संबंधी अफवाह फैलाने के मामले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाने की तैयारी की जा रही है. सीएमएचओ गिरधारी लाल ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव रोगी होने की अफवाह है. ऐसे में अफवाह से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोगों में भय व्याप्त हो गया.