अलवर. रेलवे की तरफ से मावल-भीमाना रेलवे खंड के मध्य रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य और इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा. इसलिए 17 दिसंबर से 18 जनवरी 2020 तक इस रूट से गुजरने वाली करीब 22 ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं 8 ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है और 42 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है.
बता दें कि इस कार्य के चलते अलवर रूट की ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित रहेंगी. वहीं रेलवे के अधिकारियों ने कहा की ट्रेनों में किए गए बदलाव की जानकारी सभी स्टेशनों पर यात्रियों को दी जा रही है. जिससे उनको यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
रद्द होने वाले ट्रेन...
- अहमदाबाद- सुल्तानपुर एक्सप्रेस ट्रेन 31 दिसंबर को रद्द रहेगी.
- सुल्तानपुर- अहमदाबाद 1 जनवरी 2020 को रद्द रहेगी.
- अहमदाबाद-अजमेर ट्रेन 29 दिसंबर 4 जनवरी को रद्द रहेगी.
- अजमेर अहमदाबाद 30 दिसंबर और 5 जनवरी को रद्द रहेगी.
- आगरा कैंट- अहमदाबाद 1 जनवरी, अहमदाबाद आगरा कैंट 2 जनवरी को,
- ग्वालियर अहमदाबाद ट्रेन 2 जनवरी को, अहमदाबाद ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन 3 जनवरी को रद्द रहेगी.
- बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक 8 दिनों तक लगातार को रद्द रहेगी.
- वहीं भुज से बरेली जाने वाली ट्रेन 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक लगातार आठ दिनों तक रद्द रहेगी.
- पोरबंदर दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेन 28 दिसंबर 29 दिसंबर को रद्द रहेगी.
- श्री माता वैष्णो देवी कटरा ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला, मेहसाना आबू रोड 16 दिसंबर से 4 जवनारी तक रद्द रहेगी.
- आबूरोड-मेहसाना एक्सप्रेस ट्रेन 17 दिसंबर से 5 जनवरी तक रद्द रहेगी.
ये पढेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 22 ट्रेनें रहेंगी रद्द, 8 होगी आंशिक रद्द
ये ट्रेनें होंगी आंशिक रद्द...
- जोधपुर अहमदाबाद ट्रेन फालना से अहमदाबाद के बीच 17 दिसंबर से 5 जनवरी तक रद्द रहेगी.
- अहमदाबाद जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन अहमदाबाद से फालना के बीच 18 दिसंबर से 6 जनवरी तक रद्द रहेगी.
- अहमदाबाद- जयपुर, जयपुर-अहमदाबाद फालना से अहमदाबाद के बीच 17 दिसंबर से 5 जनवरी तक रद्द रहेगी.
- अहमदाबाद-हरिद्वार व हरिद्वार-अहमदाबाद जयपुर से अहमदाबाद के बीच 2 जनवरी से 3 जनवरी तक रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.
- दिल्ली सराय रोहिल्ला से बांद्रा टर्मिनल जाने वाली ट्रेन अजमेर चित्तौड़गढ़ बेड छूकर संचालित होगी.
- बांद्रा टर्मिनल से दिल्ली सराय रोहिल्ला जाने वाली ट्रेन 1 जनवरी को बेरछा चित्तौड़गढ़ अजमेर होकर संचालित होगी.
- पोरबंदर, मुजफ्फरपुर ट्रेन 2 जनवरी और 3 जनवरी को अहमदाबाद आनंद गोधरा रतलाम चंदेरिया अजमेर होकर संचालित होगी. मुजफ्फरनगर पोरबंदर ट्रेन के रूट में भी बदलाव किया गया है.
- अहमदाबाद वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन अहमदाबाद आनंद गोधरा रतलाम कोटा भरतपुर अछनेरा कासगंज लखनऊ होकर संचालित होगी.