ETV Bharat / city

सादुलशहर : KRW माइनर पक्की करने और यू टर्न देने का विरोध, किसानों का हल्लाबोल - राजस्थान न्यूज

श्रीगंगानगर के सादुलशहर में भाखड़ा सिंचाई प्रणाली की पक्की करवाई जा रही KRW की बुर्जी संख्या 17 करड़वाला माइनर के किसानों ने निर्माण कार्य में यू टर्न देने का विरोध किया. किसानों ने कहा, कि माइनर की आरडी 16 और 17 के बीच करीब 1000 फीट माइनर 70 सालों से सीधी चल रही है. अब माइनर को पक्का किया जा रहा है. इसलिए इसे टेढ़ा किया जा रहा है, जिससे किसानों को पानी का भारी नुकसान होगा.

श्रीगंगानगर की खबर, sriganganagar news, भाखड़ा सिंचाई प्रणाली, Bhakra Irrigation System
यू टर्न देने के विरोध में किसानों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 12:32 PM IST

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). भाखड़ा सिंचाई प्रणाली की पक्की करवाई जा रही KRW की बुर्जी संख्या 17 करड़वाला माइनर के किसानों ने माइनर के निर्माण कार्य में यू-टर्न देने का विरोध किया. एसडीएम ऑफिस का घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.

यू टर्न देने के विरोध में किसानों का प्रदर्शन

किसान नेता प्रदीप खिचड़ के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा, कि माइनर की आरडी 16 और 17 के मध्य लगभग 1000 फीट माइनर सत्तर सालों से सीधी चल रही है अब माइनर को पक्का किया जा रहा है इसलिए इसे टेढ़ा किया जा रहा है, जिससे किसानो को पानी का भारी नुकसान होगा.

पढ़ेंः श्रीगंगानगरः बंदूक की नोक पर बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक, घर में की लूट

किसानों ने एसडीएम पर मामले को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए. एसडीएम हवाई सिंह यादव ने किसानों से बात करते हुए कहा, कि एक किसान की शिकायत पर सिंचाई विभाग को मामले की जांच के लिए कहा गया था, लेकिन अब उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नहर सीधी रखने के ही निर्देश दिए हैं.

पढ़ेंः श्रीगंगानगरः पूर्व पार्षद पर हमले का मामला गरमाया, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

वहीं विधायक जगदीश जांगिड़ ने कहा, कि नहर अपने स्थान पर ही बनेगी और इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया हुआ है. यदि कोई नहर को लेकर राजनीति कर रहे हैं तो वह गलत है. किसानों की मानें तो नहर में यू टर्न देने से पानी का बहाव धीमा हो जाएगा और अंतिम छोर तक किसानों के हिस्से का पानी नही पहुंच पाएगा. फसलों में सिंचाई प्रभावित होगी और नुकसान होगा. किसी भी स्थिति में नहर नहीं बनवाने देंगे

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). भाखड़ा सिंचाई प्रणाली की पक्की करवाई जा रही KRW की बुर्जी संख्या 17 करड़वाला माइनर के किसानों ने माइनर के निर्माण कार्य में यू-टर्न देने का विरोध किया. एसडीएम ऑफिस का घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.

यू टर्न देने के विरोध में किसानों का प्रदर्शन

किसान नेता प्रदीप खिचड़ के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा, कि माइनर की आरडी 16 और 17 के मध्य लगभग 1000 फीट माइनर सत्तर सालों से सीधी चल रही है अब माइनर को पक्का किया जा रहा है इसलिए इसे टेढ़ा किया जा रहा है, जिससे किसानो को पानी का भारी नुकसान होगा.

पढ़ेंः श्रीगंगानगरः बंदूक की नोक पर बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक, घर में की लूट

किसानों ने एसडीएम पर मामले को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए. एसडीएम हवाई सिंह यादव ने किसानों से बात करते हुए कहा, कि एक किसान की शिकायत पर सिंचाई विभाग को मामले की जांच के लिए कहा गया था, लेकिन अब उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नहर सीधी रखने के ही निर्देश दिए हैं.

पढ़ेंः श्रीगंगानगरः पूर्व पार्षद पर हमले का मामला गरमाया, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

वहीं विधायक जगदीश जांगिड़ ने कहा, कि नहर अपने स्थान पर ही बनेगी और इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया हुआ है. यदि कोई नहर को लेकर राजनीति कर रहे हैं तो वह गलत है. किसानों की मानें तो नहर में यू टर्न देने से पानी का बहाव धीमा हो जाएगा और अंतिम छोर तक किसानों के हिस्से का पानी नही पहुंच पाएगा. फसलों में सिंचाई प्रभावित होगी और नुकसान होगा. किसी भी स्थिति में नहर नहीं बनवाने देंगे

Intro:सादुलशहर ( श्री गंगानगर )

भाखड़ा सिंचाई प्रणाली की पक्की करवाई जा रही KRW की बुर्जी संख्या 17 करड़वाला माइनर के किसानो ने आज माइनर के निर्माण कार्य में यू टर्न देने का विरोध किया और एसडीएम आफिस का घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन किया...किसान नेता प्रदीप खिचड़ के नेत्र्तव में प्रदर्शन कर रहे किसानो ने कहा कि माइनर की आरडी 16 और 17 के मध्य लगभग 1000 फ़ीट माइनर सत्तर वर्षो से सीधी चल रही है अब माइनर को पक्का किया जा रहा है इसलिए इसे इसे टेढ़ा किया जा रहा है जिससे किसानो को पानी का भारी नुक्सान होगा...
किसानो ने एसडीएम पर मामले को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए...एसडीएम हवाई सिंह यादव ने किसानो से बात करते हुए कहा कि एक किसान की शिकायत पर सिंचाई विभाग को मामले की जांच के लिए कहा गया था लेकिन अब उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नहर सीधी रखने के ही निर्देश दिए हैं..
वहीँ विधायक जगदीश जांगिड़ ने कहा कि नहर अपने स्थान पर ही बनेगी और इसके लिए अधिकारियो को निर्देशित किया हुआ है यदि कोई नहर को लेकर राजनीति कर रहे हैं तो वह गलत है..

किसानों की माने तो नहर में यू टर्न देने से पानी का बहाव धीमा हो जाएगा अंतिम छोर तक किसानों के हिस्से का पानी नही पहुंच पाएगा फँसलो में सिंचाई प्रभावित होगी और नुकसान होगा किसी भी स्थिति में नहर नही बनवाने देंगे lBody:बाइट 1. प्रदीप खिचड़, किसान नेता

बाइट 2 . हवाई सिंह यादव, उपखंड अधिकारी सादुलशहर

बाइट 3 . जगदीश जांगिड़, विधायक सादुलशहरConclusion:किसानों की माने तो नहर में यू टर्न देने से पानी का बहाव धीमा हो जाएगा अंतिम छोर तक किसानों के हिस्से का पानी नही पहुंच पाएगा फँसलो में सिंचाई प्रभावित होगी और नुकसान होगा किसी भी स्थिति में नहर नही बनवाने देंगे l
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.