सादुलशहर (श्रीगंगानगर). भाखड़ा सिंचाई प्रणाली की पक्की करवाई जा रही KRW की बुर्जी संख्या 17 करड़वाला माइनर के किसानों ने माइनर के निर्माण कार्य में यू-टर्न देने का विरोध किया. एसडीएम ऑफिस का घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.
किसान नेता प्रदीप खिचड़ के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा, कि माइनर की आरडी 16 और 17 के मध्य लगभग 1000 फीट माइनर सत्तर सालों से सीधी चल रही है अब माइनर को पक्का किया जा रहा है इसलिए इसे टेढ़ा किया जा रहा है, जिससे किसानो को पानी का भारी नुकसान होगा.
पढ़ेंः श्रीगंगानगरः बंदूक की नोक पर बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक, घर में की लूट
किसानों ने एसडीएम पर मामले को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए. एसडीएम हवाई सिंह यादव ने किसानों से बात करते हुए कहा, कि एक किसान की शिकायत पर सिंचाई विभाग को मामले की जांच के लिए कहा गया था, लेकिन अब उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नहर सीधी रखने के ही निर्देश दिए हैं.
पढ़ेंः श्रीगंगानगरः पूर्व पार्षद पर हमले का मामला गरमाया, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
वहीं विधायक जगदीश जांगिड़ ने कहा, कि नहर अपने स्थान पर ही बनेगी और इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया हुआ है. यदि कोई नहर को लेकर राजनीति कर रहे हैं तो वह गलत है. किसानों की मानें तो नहर में यू टर्न देने से पानी का बहाव धीमा हो जाएगा और अंतिम छोर तक किसानों के हिस्से का पानी नही पहुंच पाएगा. फसलों में सिंचाई प्रभावित होगी और नुकसान होगा. किसी भी स्थिति में नहर नहीं बनवाने देंगे