ETV Bharat / city

Drugs came from Pakistan: पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आई 35 करोड़ की नशे की खेप - BSF Police and CID joint action at Pakistan Border

श्रीकरणपुर बॉर्डर से पाकिस्तान ने ड्रोन से हेरोइन (Pakistan sent heroin by drone) भेजी. बीएसएफ जवान जब सुबह तारबंदी के पास चेकिंग के लिए गए तो वहां कुछ पदचिन्ह मिले. बीएसएफ जवानों ने आसपास तलाशी अभियान चलाया तो खेत से हीरोइन के अलग-अलग कुल छह पैकेट मिले.

Pakistan sent heroin by drone
पाकिस्तान से ड्रोन से आई 35 करोड़ की नशे की खेप
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 3:06 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 10:49 PM IST

श्रीगंगानगर. पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब वह शांत माने जाने वाले राजस्थान से सटे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर नापाक साजिश को अंजाम देने में जुटा है. ताजा मामला श्रीगंगानगर जिले से लगती भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा का है. जहां श्रीकरणपुर बॉर्डर से पाकिस्तान ने ड्रोन से (Pakistan sent heroin by drone) हेरोइन भेजी है. पाकिस्तान में बैठे हैंडलर भारत में नशे के सौदागरों से संपर्क बनाकर उन्हें नशे की खेप भेज रहे हैं. श्रीकरनपुर सेक्टर में 20 ओ पोस्ट के पास बीएसएफ जवान जब सुबह तारबंदी के पास चेकिंग के लिए गए तो वहां कुछ पदचिन्ह मिले. बीएसएफ जवानों ने आसपास तलाशी अभियान चलाया तो तारबंदी के पास खेत में गिरे हीरोइन के अलग-अलग कुल छह पैकेट मिले. बीएसएफ ने पुलिस और सीआईडी को सूचना दी. इसके बाद तीनों एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की.

पढ़ें- Drugs smuggling: शैक्षणिक संस्थाएं खुलते ही फिर से छात्रों को नशे के दलदल में धकेलने वाले तस्कर हुए सक्रिय, सीएसटी रख रही निगरानी

जांच में सामने आया कि सीमा के उस पार पाकिस्तान में बैठे नशे के हैंंडलरों ने ड्रोन से नशे की खेप रात में भेजी है, जिसकी डिलीवरी लेने के लिए पंजाब से लोकल तस्कर सीमा के पास आए हैं. बीएसएफ, पुलिस व सीआईडी ने संयुक्त कार्रवाई (BSF Police and CID joint action at Pakistan Border) करते हुए दो तस्कर हिंदुमलकोट बॉर्डर के पास पंजाब जाने वाले नाके पर पकड़ लिए. जिनसे पूछताछ में सामने आया कि तीन तस्कर करनपुर क्षेत्र में हैं. पुलिस ने बाकी तीनों तस्करों को भी पकड़कर सात पैकेट हीरोइन (Heroin recovered from smugglers in Sri Ganganagar) के बरामद कर लिए हैं. पकड़ी गई हीरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 35 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

पुलिस ने पकड़े तस्कर

पढ़ें- ऑनलाइन दवा बिक्री नशे की प्रवृत्ति को बढ़ा रही, सरकारी एजेंसियों का नहीं है नियंत्रण: FMRAI

पकड़े गए तस्करों में से 2 तस्कर बॉर्डर एरिया के 11 ओएल गांव के, 1 तस्कर खानूवाली व 2 तस्कर पंजाब के निवासी हैं. फिलहाल पुलिस, बीएसएफ व सीआईडी के आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं. बीएसएफ के डीआईजी अमित कुमार त्यागी ने बताया कि सीआईडी को कुछ इनपुट मिल रहे थे कि सीमा पार से नशे की खेप आ सकती है. बीएसएफ ने सतर्कता दिखाते हुए बाकी एजेंसियों और पुलिस के साथ मिलकर नशे की खेप को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है.

Pakistan sent heroin by drone
पाकिस्तान से ड्रोन से आई 35 करोड़ की नशे की खेप

पंजाब में सख्ती के बाद राजस्थान सॉफ्ट टारगेट
पंजाब में हुई सख्ती के बाद अब हेरोइन तस्कर राजस्थान को सॉफ्ट टारगेट बनाकर तस्करी का अड्डा बनाने की फिराक में है. यही कारण है कि पंजाब से तस्कर श्रीगंगानगर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की डिलीवरी लेने आ रहे हैं. वहीं पाकिस्तान में बैठे हेरोइन के हैंडलर अब सफलतापूर्वक डिलीवरी देने की साजिश कर रहे हैं. यही कारण है कि अब तस्कर ड्रोन का सहारा लेकर भारतीय सीमा में हेरोइन सप्लाई करना चाहते हैं. भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 12 एफए गांव के निकट मंगलवार रात को आई हेरोइन की खेप पकड़ी जाने पर तस्करी का भंडाफोड़ हो गया. पकड़ी गई हेरोइन 6 किलो 328 ग्राम है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 32 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. हेरोइन की डिलीवरी देने में पाक हैंडलरों ने ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में हेरोइन भेजी है. मामले में पुलिस ने 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें दो तस्कर पंजाब के रहने वाले हैं.

Pakistan sent heroin by drone
पाकिस्तान से ड्रोन से आई 35 करोड़ की नशे की खेप

जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि वीरपाल सिंह उर्फ वीरू से गांव दो ओबी के पास सोमवार रात को कुछ तस्करों के आने की सूचना मिली थी. सीआईडी के जवानों ने यह जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी. सूचना मिलने पर पुलिस और बीएसएफ के उच्च अधिकारियों ने बुधवार सुबह पूरे जिले के सीमा क्षेत्र में नाकाबंदी करने के साथ सतर्कता बढ़ा दी. पुलिस ने वीरपाल सिंह को काबू कर उससे गहनता से पूछताछ की तो उसने सुरेंद्र सिंह रायसिख निवासी खानुवाली रावला को पकड़ने के साथ चक 12एफ के निकट एक खेत में हीरोइन के चार बड़े दो छोटे पैकेट मिले. जिनका वजन 5 किलो 328 ग्राम है. दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ के आधार पर तस्करी में शामिल सोना सिंह निवासी कोनी को भी दबोच लिया.

नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ा
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोना सिंह से हुई पूछताछ के दौरान उसने दो अन्य साथियों गौरू सिंह व जग्गा सिंह निवासी मानसा जिला फाजिल्का के हेरोइन लेकर कार में पंजाब की ओर भागने की जानकारी दी. इस पर हिंदूमलकोट क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई और दोनों को पकड़ लिया गया. आरोपियों की कार से हेरोइन का एक पैकेट मिला जिसका वजन करीब 1 किलोग्राम है. वहीं इन दोनों आरोपियों से 2 लाख 46 हजार रुपए भी बरामद किए गए. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.

इससे पहले अप्रैल माह में अनूपगढ़ बॉर्डर पार से ड्रोन के जरिए 35 करोड़ की हेरोइन बरामद हुई थी. पाकिस्तान में बैठे तस्कर ड्रोन से हेरोइन और हथियार भारत में भेजते हैं. बताया जा रहा है कि ड्रोन की एक बार की क्षमता साढे़ 3 किलोग्राम वजन की होती है. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि सीआईडी को मिले इनपुट के बाद तीनों एजेंसियों की सतर्कता व तालमेल से इस कार्रवाई को सफल अंजाम दिया गया है. वहीं अब पुलिस पकड़े गए आरोपियों से यह जानने में जुटी है कि पंजाब में इनका आका कौन है. पुलिस तस्करों से जानकारी जुटाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बने हेरोइन के इस नेटवर्क तक पहुंचना चाहती है.

श्रीगंगानगर. पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब वह शांत माने जाने वाले राजस्थान से सटे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर नापाक साजिश को अंजाम देने में जुटा है. ताजा मामला श्रीगंगानगर जिले से लगती भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा का है. जहां श्रीकरणपुर बॉर्डर से पाकिस्तान ने ड्रोन से (Pakistan sent heroin by drone) हेरोइन भेजी है. पाकिस्तान में बैठे हैंडलर भारत में नशे के सौदागरों से संपर्क बनाकर उन्हें नशे की खेप भेज रहे हैं. श्रीकरनपुर सेक्टर में 20 ओ पोस्ट के पास बीएसएफ जवान जब सुबह तारबंदी के पास चेकिंग के लिए गए तो वहां कुछ पदचिन्ह मिले. बीएसएफ जवानों ने आसपास तलाशी अभियान चलाया तो तारबंदी के पास खेत में गिरे हीरोइन के अलग-अलग कुल छह पैकेट मिले. बीएसएफ ने पुलिस और सीआईडी को सूचना दी. इसके बाद तीनों एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की.

पढ़ें- Drugs smuggling: शैक्षणिक संस्थाएं खुलते ही फिर से छात्रों को नशे के दलदल में धकेलने वाले तस्कर हुए सक्रिय, सीएसटी रख रही निगरानी

जांच में सामने आया कि सीमा के उस पार पाकिस्तान में बैठे नशे के हैंंडलरों ने ड्रोन से नशे की खेप रात में भेजी है, जिसकी डिलीवरी लेने के लिए पंजाब से लोकल तस्कर सीमा के पास आए हैं. बीएसएफ, पुलिस व सीआईडी ने संयुक्त कार्रवाई (BSF Police and CID joint action at Pakistan Border) करते हुए दो तस्कर हिंदुमलकोट बॉर्डर के पास पंजाब जाने वाले नाके पर पकड़ लिए. जिनसे पूछताछ में सामने आया कि तीन तस्कर करनपुर क्षेत्र में हैं. पुलिस ने बाकी तीनों तस्करों को भी पकड़कर सात पैकेट हीरोइन (Heroin recovered from smugglers in Sri Ganganagar) के बरामद कर लिए हैं. पकड़ी गई हीरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 35 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

पुलिस ने पकड़े तस्कर

पढ़ें- ऑनलाइन दवा बिक्री नशे की प्रवृत्ति को बढ़ा रही, सरकारी एजेंसियों का नहीं है नियंत्रण: FMRAI

पकड़े गए तस्करों में से 2 तस्कर बॉर्डर एरिया के 11 ओएल गांव के, 1 तस्कर खानूवाली व 2 तस्कर पंजाब के निवासी हैं. फिलहाल पुलिस, बीएसएफ व सीआईडी के आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं. बीएसएफ के डीआईजी अमित कुमार त्यागी ने बताया कि सीआईडी को कुछ इनपुट मिल रहे थे कि सीमा पार से नशे की खेप आ सकती है. बीएसएफ ने सतर्कता दिखाते हुए बाकी एजेंसियों और पुलिस के साथ मिलकर नशे की खेप को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है.

Pakistan sent heroin by drone
पाकिस्तान से ड्रोन से आई 35 करोड़ की नशे की खेप

पंजाब में सख्ती के बाद राजस्थान सॉफ्ट टारगेट
पंजाब में हुई सख्ती के बाद अब हेरोइन तस्कर राजस्थान को सॉफ्ट टारगेट बनाकर तस्करी का अड्डा बनाने की फिराक में है. यही कारण है कि पंजाब से तस्कर श्रीगंगानगर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की डिलीवरी लेने आ रहे हैं. वहीं पाकिस्तान में बैठे हेरोइन के हैंडलर अब सफलतापूर्वक डिलीवरी देने की साजिश कर रहे हैं. यही कारण है कि अब तस्कर ड्रोन का सहारा लेकर भारतीय सीमा में हेरोइन सप्लाई करना चाहते हैं. भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 12 एफए गांव के निकट मंगलवार रात को आई हेरोइन की खेप पकड़ी जाने पर तस्करी का भंडाफोड़ हो गया. पकड़ी गई हेरोइन 6 किलो 328 ग्राम है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 32 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. हेरोइन की डिलीवरी देने में पाक हैंडलरों ने ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में हेरोइन भेजी है. मामले में पुलिस ने 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें दो तस्कर पंजाब के रहने वाले हैं.

Pakistan sent heroin by drone
पाकिस्तान से ड्रोन से आई 35 करोड़ की नशे की खेप

जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि वीरपाल सिंह उर्फ वीरू से गांव दो ओबी के पास सोमवार रात को कुछ तस्करों के आने की सूचना मिली थी. सीआईडी के जवानों ने यह जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी. सूचना मिलने पर पुलिस और बीएसएफ के उच्च अधिकारियों ने बुधवार सुबह पूरे जिले के सीमा क्षेत्र में नाकाबंदी करने के साथ सतर्कता बढ़ा दी. पुलिस ने वीरपाल सिंह को काबू कर उससे गहनता से पूछताछ की तो उसने सुरेंद्र सिंह रायसिख निवासी खानुवाली रावला को पकड़ने के साथ चक 12एफ के निकट एक खेत में हीरोइन के चार बड़े दो छोटे पैकेट मिले. जिनका वजन 5 किलो 328 ग्राम है. दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ के आधार पर तस्करी में शामिल सोना सिंह निवासी कोनी को भी दबोच लिया.

नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ा
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोना सिंह से हुई पूछताछ के दौरान उसने दो अन्य साथियों गौरू सिंह व जग्गा सिंह निवासी मानसा जिला फाजिल्का के हेरोइन लेकर कार में पंजाब की ओर भागने की जानकारी दी. इस पर हिंदूमलकोट क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई और दोनों को पकड़ लिया गया. आरोपियों की कार से हेरोइन का एक पैकेट मिला जिसका वजन करीब 1 किलोग्राम है. वहीं इन दोनों आरोपियों से 2 लाख 46 हजार रुपए भी बरामद किए गए. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.

इससे पहले अप्रैल माह में अनूपगढ़ बॉर्डर पार से ड्रोन के जरिए 35 करोड़ की हेरोइन बरामद हुई थी. पाकिस्तान में बैठे तस्कर ड्रोन से हेरोइन और हथियार भारत में भेजते हैं. बताया जा रहा है कि ड्रोन की एक बार की क्षमता साढे़ 3 किलोग्राम वजन की होती है. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि सीआईडी को मिले इनपुट के बाद तीनों एजेंसियों की सतर्कता व तालमेल से इस कार्रवाई को सफल अंजाम दिया गया है. वहीं अब पुलिस पकड़े गए आरोपियों से यह जानने में जुटी है कि पंजाब में इनका आका कौन है. पुलिस तस्करों से जानकारी जुटाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बने हेरोइन के इस नेटवर्क तक पहुंचना चाहती है.

Last Updated : Jun 1, 2022, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.