सादुलशहर (श्रीगंगानगर). जिले के सादुलशहर नगरपालिका की बजट बैठक शनिवार को पालिकाध्यक्ष बिशन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस बैठक में विधायक जगदीश जांगिड़ विशेष रूप से मौजूद रहे. बैठक में बजट ईओ हरीश टाक और अकाउंटेंट सुमित्रा छींपा की ओर से आगामी वर्ष का 42 करोड़ का बजट पेश किया गया. जिसे विधायक के निर्देशानुसार बढ़ाकर 45 करोड़ का कर दिया गया.
वहीं, बैठक के दौरान पार्षद अमन मक्कड़, मनीष शर्मा और महताब गुरिया की ओर से नगरपालिका की बैठक नहीं बुलाने पर विरोध जताया गया. जिस पर विधायक ने नगरपालिका ईओ को नियमानुसार बैठक बुलाकर चर्चा करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- श्रीगंगानगर में बसंत महोत्सव का आयोजन, कोचिंग संस्थानों और कॉलेजों के विद्यार्थी रहे मौजूद
इस दौरान विधायक जगदीश जांगिड़ ने कहा कि नगरपालिका को राज्य सरकार से पिछले वर्ष की तुलना में अधिक बजट की मांग करनी चाहिए ताकि अधिक विकास कार्य हो सके. उन्होंने पालिका कर्मचारियों के वेतन के बारे में भी जिक्र करते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन मिले. इसकी व्यवस्था भी प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी.