श्रीगंगानगर. नवजात बच्चों के लिए स्तनपान की उचित व्यवस्था का उद्देश्य लेकर जिला चिकित्सालय में स्थापित सम्पूर्ण स्तनपान प्रबंधन केंद्र (CLMC) का जयपुर से आई राज्यस्तरीय टीम ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्टेट टीम में डॉ. निशा मित्तल (कंसलटेंट ZRC), डॉ. Sruthy (Manager in ZRC) केंद्र में स्तनपान प्रबंधन के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जायजा लिया. टीम ने श्रीगंगानगर जिला चिकित्सालय के केंद्र को राज्य का सवोत्तम केंद्र बताया.
पीएमओ डॉ. बलदेव सिंह ने बताया कि जयपुर से आई टीम की ओर से किए गए निरीक्षण की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी. जिसके बाद स्तनपान केंद्र के लिए आवश्यक स्टाफ एवं सामग्री की उपलब्धता करवाया जाएगा. केंद्र में शुरुआत में केवल LMU की सुविधाएं शुरू की जाएगी एवं बाकी CLMC की सुविधायें जल्दी ही राज्य सरकार के मार्गदर्शन में शुरू की जाएगी.
पढ़ें: राजस्थान में भगवान की कृपा से बची सरकार, असम में हमारे विधायक नहीं छोड़ेंगे पार्टी : CM गहलोत
ZRC (zonal reference center) जो कि उत्तर भारत का है, यह J.K.Loan में स्थापित किया गया है. इसके अध्य्क्ष Dr. Seeta Raman है. ZRC की ओर से 4 स्टेट को observe किया जाएगा, जिसमें राजस्थान भी एक है. सभी CLMC केंद्र को सपोर्ट PATH द्वारा किया जाता है. इन सभी केंद्र का संचालन राज्य सरकार की देखरेख में किया जाएगा. जिला चिकित्सालय में स्थापित केंद्र आठवां केंद्र होगा. इससे पहले 4 मेडिकल कॉलेज में और 3 अन्य जिला चिकित्सालय में संचालित है.
जयपुर से आई टीम ने केंद्र के निरीक्षण के दौरान पीएमओ डॉक्टर बलदेव चौहान, उपनियंत्रक डॉ. प्रेम बजाज, CLMC नोडल ऑफिसर डॉ. संजय राठी, हेल्थ मैनेजर सविंदर सिंह,सहित नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा.