श्रीगंगानगर. केंद्रीय सहकारी बैंक ने अपने एनपीए और अवधि पार 438 खातों को खंगालना शुरू कर दिया है. बैंक ने एक अभियान चलाकर जिले भर की अपनी शाखाओं से जुड़े सदस्य किसानों से 14 करोड़ एनपीए खातों से वसूल करने शुरू कर दिए हैं. बैंक के कर्मचारियों और अधिकारियों ने इस स्लोगन पर काम करना शुरू कर दिया है- 'नए साल का संकल्प हमारा, एनपीए मुक्त हो बैंक हमारा'.
इस पर स्लोगन और निष्ठा से काम का नतीजा है कि गत दिवस बैंक की कई शाखाओं में करोड़ों रुपए जमा हुए हैं. बैंक के एमडी भूपेंद्र ज्यानी ने बताया कि जिले में रोजाना 40 लाख की विभिन्न खातों से वसूली की जा रही है.
सहकारी बैंक ने जिले भर की विभिन्न शाखाओं से 438 खातों में खाताधारक किसान लंबे समय से बैंक का पैसा जमा नहीं करवा रहे हैं. सरकार ने अभियान चलाया इसके तहत अब तक 14 करोड़ से अधिक की वसूली हो चुकी है. एमडी ज्यानी ने बताया कि इनमें से 271 खातों का पूर्णतया निस्तारण हो चुका है. अवधि पार और एनपीए खातों से वसूली अभियान 31 मार्च तक चलाया जाएगा.
पढ़ें- परिवहन विभाग के सामने बड़ी चुनौती, राजस्व पूरा करने के लिए अर्जित करने होंगे प्रतिदिन 31 करोड़
वहीं फसली लोन माफी की दोनों योजनाओं में जो किसान पात्र नहीं हैं और जिन्होंने बैंक का पैसा नहीं लौटाया, उन्हें ब्याज सहित लोन वापसी के लिए प्रेरित किया जा रहा है. किसानों पर कुर्की का दबाव भी बैंक अधिकारियों द्वारा डाला जा रहा है. ऐसे में किसान बकाया भुगतान कर रहे हैं.