श्रीगंगानगर. जिले के सूरतगढ़ इलाके में रविवार को सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं हादसे का कारण ट्रक चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार सूरतगढ़ क्षेत्र में राजियासर थाना इलाके में नेशनल हाईवे संख्या-62 पर राजियासर और मोकलसर के बीच हादसा हुआ. जहां एमबीएल प्लांट के पास दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों ट्रक आपस में फंस गए. जिससे दोनों ट्रकों के चालक और अन्य स्टाफ केबिनों में बुरी तरह से फंसकर रह गए.
ट्रकों के केबिनों में फंस गए चालक
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर दोनों ट्रकों को अलग करके उनके केबिनों में फंसे चालकों और अन्य स्टाफ को बाहर निकाला, लेकिन तब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी थी. एक गंभीर घायल हो तत्काल राजियासर के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस उनकी शिनाख्तगी मे जुटी है.
यह भी पढ़ें : यूडीएच मंत्री के भाषण पर सीएम गहलोत ने ली चुटकी, कहा - क्यों न धारीवालजी को अगली बार चिकित्सा मंत्री की जिम्मेदारी दे दी जाए
राजियासर थाने के सहायक उप निरीक्षक धोलूराम ने बताया कि संभव है कि हादसा किसी एक ट्रक चालक को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ है. फिर भी घटना के कारणों की जांच की जा रही है. इनमें से एक ट्रक में इंटरलॉकिंग टाइलें भरी हुई थी, जबकि दूसरे में रद्दी और किताबें भरी हुई थी. बता दें कि हादसे के बाद काफी देर तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने खासी मशक्कत कर सही करवाया.