श्रीगंगानगर. पंजाब और राजस्थान में भले ही डोडा पोस्त की बिक्री पर प्रतिबंध है, लेकिन बावजूद इसके राजस्थान के कुछ हिस्सों से पंजाब में अवैध रूप से डोडा पोस्त और अफीम की तस्करी लगातार जारी है. अवैध रूप से डोडा पोस्त की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
शुक्रवार को जिला पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिले की राजियासर पुलिस ने पंजाब के तीन डोडा पोस्त तस्करों को डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है, तो वहीं जवाहर नगर पुलिस ने नशीली गोलियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- भीलवाड़ा शराब दुखांतिका: मांडलगढ़ सीओ और SHO सहित 12 आबकारी विभाग के कार्मिक निलंबित
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत राजियासर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब के 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गस्त के दौरान एक कार को रोका, जिसमें रणजीत सिंह निवासी पंजाब, तारा सिंह निवासी पंजाब और कश्मीर सिंह निवासी मलोट को रोककर तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को कार में 51 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच सूरतगढ़ सदर थाना अधिकारी के हवाले की है. इसी तरह एक दूसरी कार्रवाई में जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी आनंद कुमार उर्फ बंटी अरोड़ा जवाहर नगर निवासी को 120 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.