सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले में सूरतगढ़ के सिटी पुलिस ने बीती देर रात मोटरसाइकिल गिरोह का पर्दाफाश किया. इस दौरान सिटी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी निशानदेही पर 5 बाइक भी बरामद की गई है.
एएसआई धमेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी रतनुपरा निवासी सुनील स्वामी, वार्ड नं. 9 निवासी विनोद ज्याणी और सन्नी कुमार ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने एक बाइक व्हाइट हाउस के निकट एक जन को औने-पौने दाम में बेची है. जबकि 2 बाइक गांव ब्रह्मसर और लौगेंवाला में बेचान करना बताया, जिस पर पुलिस टीम ने 5 बाइक को बरामद कर लिया.
पढ़ें- श्रीगंगानगरः नगर परिषद बरत रहा है लापरवाही, खुले नाले दुर्घटना को दे रहे हैं न्योता
पुलिस ने बताया कि आरोपी बाइक चोरी के गैंग में कार्य करते है, जिसमें गैंग का मुख्य आरोपी अभी फरार है, जिसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस को आंशका है कि अभी आरोपियों से चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. इसके साथ ही इन आरोपियों को पूछताछ के लिए 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है.
20 से 30 हजार में बेचते थे बाइक
सीआई रामकुमार ने बताया कि आरोपी अलग-अगल शहरों से बाइक चोरी कर 20 से 30 हजार रुपए में बेच देते थे. ये आरोपी इतने शातिर हैं कि बाइक के वीआईपी नंबर फर्जी तरीके से बनाकर बाइक पर लगा देते थे. इसके साथ ही जिसे बाइक का बेचान करते थे उसे भी फर्जी नंबर पर आरसी बनाकर देते थे, ताकि उसे शक ना हो. फिलहाल, चोरी हुई बाइक मालिकों के बारे में पता नहीं चल पाया है.