सीकर. जिले में बाहर से आए प्रवासियों की वजह से अब कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ने लगा है. गुरुवार सुबह को आई कोरोना रिपोर्ट में 3 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह पहला मौका है, जब जिले में एक साथ 3 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. साथ ही सीकर में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है.
जानकारी के मुताबिक सीकर में गुरुवार सुबह को आई कोरोना रिपोर्ट में खंडेला इलाके में कोरोना के 2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. यह दोनों पॉजिटिव उन दो लोगों के परिजन हैं, जो पहले महाराष्ट्र से आए थे और दोनों पॉजिटिव पाए गए थे. एक कोटडी लुहारवास गांव का रहने वाला है और दूसरा रामपुरा इलाके का है. साथ ही सीकर शहर में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है.
मोचीवाड़ा इलाके में बाहर से आया एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. पिछले कई दिनों से सीकर शहर में कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आ रहा था. वहीं एक साथ 3 पॉजिटिव केस आने के बाद जिले में अब संक्रमण की आशंका बढ़ गई है और प्रशासन की टेंशन भी बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें- मास्क नहीं पहनने पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के खिलाफ याचिका दायर
सीकर में बाहर से आए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में फिलहाल कोरोना के 10 एक्टिव केस हैं. वहीं जिले में अब तक कुल 15 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है और 3 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. बाहर से आए लोगों के लिए प्रशासन बार-बार एडवाइजरी जारी कर रहा है, लेकिन इसके बाद भी काफी लोग होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. इस वजह से जिले में लगातार खतरा बढ़ रहा है.