ETV Bharat / city

बेखौफ बदमाशः घर में सात CCTV लगे थे...डायरेक्शन चेंज किया और लगा दी सेंध

सीकर के एक घर में 7 सीसीटीवी कैमरों के बावजूद चोरों ने बड़े आसानी से चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है जिसके बाद पुलिस अब जांच में जुटी है.

sikar theft, sikar news, सीकर न्यूज
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 5:36 PM IST

सीकर. शहर के एक घर में सुरक्षा के लिहाज से 7 सीसीटीवी कैमरे लगे थे, इसके बावजूद चोरों ने सेंध लगाकर दो सोने की अंगुठियां, 2 जोड़ी पायजेब व पच्चीस हजार की नगदी सहित कई कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया.

घटना सदर थाने इलाके के वार्ड 23 की है जहां मनीष सैनी के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार मनीष सैनी अपनी पत्नी और अपने छोटे भाई के साथ गुरुवार को दूसरे गांव गया हुआ था. शुक्रवार को सुबह जब 9 बजे वह वापस अपने घर आया तो घर के मुख्य दरवाजे सहित अंदर सातों कमरे के भी ताले टूटे हुए मिले. उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके में पहुंचकर पुलिस ने मौका-मुआयना किया.

7 सीसीटीवी कैमरों के बावजूद चोरी

पढ़ें: बारांः घुटनों तक डूबा देश का 'भविष्य'...कहीं फिसल ना जाए

पीड़ित मनीष ने बताया कि घर की सुरक्षा के लिए हमने 7 सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं. चोरों ने कई कैमरे के दिशा को पहले बदला फिर चोरी की. जाते-जाते डीवीआर भी अपने साथ ले गए.

सीकर. शहर के एक घर में सुरक्षा के लिहाज से 7 सीसीटीवी कैमरे लगे थे, इसके बावजूद चोरों ने सेंध लगाकर दो सोने की अंगुठियां, 2 जोड़ी पायजेब व पच्चीस हजार की नगदी सहित कई कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया.

घटना सदर थाने इलाके के वार्ड 23 की है जहां मनीष सैनी के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार मनीष सैनी अपनी पत्नी और अपने छोटे भाई के साथ गुरुवार को दूसरे गांव गया हुआ था. शुक्रवार को सुबह जब 9 बजे वह वापस अपने घर आया तो घर के मुख्य दरवाजे सहित अंदर सातों कमरे के भी ताले टूटे हुए मिले. उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके में पहुंचकर पुलिस ने मौका-मुआयना किया.

7 सीसीटीवी कैमरों के बावजूद चोरी

पढ़ें: बारांः घुटनों तक डूबा देश का 'भविष्य'...कहीं फिसल ना जाए

पीड़ित मनीष ने बताया कि घर की सुरक्षा के लिए हमने 7 सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं. चोरों ने कई कैमरे के दिशा को पहले बदला फिर चोरी की. जाते-जाते डीवीआर भी अपने साथ ले गए.

Intro:सीकर

सीकर घर की सुरक्षा में लगे 7 सीसीटीवी कैमरे के बावजूद चोरों ने किया कमाल दो सोने की रिंग 2 जोड़ी पाजेब व पच्चीस हजार नगद सहित कई कीमती लेकर समान हुए फरार सदर थाने इलाके के 23 नंबर वार्ड के निवासी मनीष सैनी के घर कल रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम जानकारी के अनुसार मनीष सैनी सह पत्नी तथा अपने छोटे भाई के साथ परसों दूसरे गांव गया हुआ था आज सुबह जब 9:00 बजे आपस अपने घर आया तो घर के मेन गेट सहित अंदर सातों कमरे के भी ताले टूटे हुए मिले तब उन्होंने सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके में पहुंचकर कर रही है तफ्तीशBody:सीकर घर की सुरक्षा में लगे 7 सीसीटीवी कैमरे के बावजूद चोरों ने किया कमाल दो सोने की रिंग 2 जोड़ी पाजेब व पच्चीस हजार नगद सहित कई कीमती लेकर समान हुए फरार सदर थाने इलाके के 23 नंबर वार्ड के निवासी मनीष सैनी के घर कल रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम जानकारी के अनुसार मनीष सैनी सह पत्नी तथा अपने छोटे भाई के साथ परसों दूसरे गांव गया हुआ था आज सुबह जब 9:00 बजे आपस अपने घर आया तो घर के मेन गेट सहित अंदर सातों कमरे के भी ताले टूटे हुए मिले तब उन्होंने सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके में पहुंचकर कर रही है तफ्तीश मनीष ने बताया कि घर की सुरक्षा के लिए हमने 7 cctv कैमरे लगा रखे हैं चोरों ने कई कैमरे के दिशा को पहले तो बदला फिर चोरी की फिर जाते-जाते डीवीआर भी अपने साथ ले गए

बाईट मनीष सैनी पीड़ित


बाईट पूरणमल यादव HC सदर जांच अधिकारी


सुशील जोशी ईटीवी भारत सीकरConclusion:मनीष ने बताया कि घर की सुरक्षा के लिए हमने 7 cctv कैमरे लगा रखे हैं चोरों ने कई कैमरे के दिशा को पहले तो बदला फिर चोरी की फिर जाते-जाते डीवीआर भी अपने साथ ले गए

बाईट मनीष सैनी पीड़ित


बाईट पूरणमल यादव HC सदर जांच अधिकारी


सुशील जोशी ईटीवी भारत सीकर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.