फतेहपुर (सीकर). जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, यह कहावत रविवार को कस्बे में नेवटिया स्कूल पास चरितार्थ हुई. जहां सीमेंट के कट्टों से भरी ट्रॉली को साइड बता रहे एक मजदूर पर ही ट्रॉली पलट गई, जिससे वह सीमेंट के कट्टों के नीचे फंस गया. गनीमत रही कि मौके पर कई लोग मौजूद थे, जिन्होंने आनन फानन में कट्टे हटाकर मजदूर को जिंदा बचा लिया. पूरी घटना पास के ही मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जानकारी के अनुसार राजकीय रामचन्द्र नेवटिया स्कूल के पास गली में एक सीमेंट के कट्टों से भरी ओवरलोड ट्रॉली आई. ट्रॅाली को साइड में लगाने के लिए ट्रॉली पर कार्यरत मजदूर नीचे उतर कर साइड बता रहा था. इसी दौरान ट्रॉली का टायर सेप्टी टैंक में धंस गया, इससे ट्रॉली आधी पलट गई. इसी दौरान सीमेंट से भरे कट्टे मजदूर के ऊपर गिर गए, जिससे मजदूर कट्टों के नीचे दब गया.
पढ़ें- उत्तर-पश्चिम रेलवे के 45 हजार कर्मचारियों को मिलेगा 17,951 रुपये बोनस
घटना होते ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सीमेंट के कट्टों को पांच मिनट में हटाकर मजदूर को सकुशल बाहर निकाल लिया. मजदुर के सकुशल होने से लोगों ने राहत की सांस ली. लोगों का कहना है कि सीमेंट से भरे कट्टे गिरने से लगा कि मजदूर के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई हो. लेकिन, मजूदर के सही सलामत होने पर लोगों ने राहत की सांस ली.