ETV Bharat / city

सीमेंट के कट्टों से भरी ट्रॉली पलटी, बाल-बाल बची जान - सीकर न्यूज

सीकर के फतेहपुर में एक सीमेंट के कट्टों से भरी ट्रॉली पलटने से श्रमिक की जान पर बन आई. मजदूर ट्रॉली को साइड में लगवाने में मदद कर रहा था तभी ट्रॉली का टायर सेप्टी टैंक में धंस गया. इससे ट्रॉली आधी पलट गई और मजदूर कट्टों के नीचे धंस गया. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही उसको को बचा लिया.

sikar news, सीकर न्यूज
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 9:55 PM IST

फतेहपुर (सीकर). जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, यह कहावत रविवार को कस्बे में नेवटिया स्कूल पास चरितार्थ हुई. जहां सीमेंट के कट्टों से भरी ट्रॉली को साइड बता रहे एक मजदूर पर ही ट्रॉली पलट गई, जिससे वह सीमेंट के कट्टों के नीचे फंस गया. गनीमत रही कि मौके पर कई लोग मौजूद थे, जिन्होंने आनन फानन में कट्टे हटाकर मजदूर को जिंदा बचा लिया. पूरी घटना पास के ही मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

सीमेंट के कट्टों से भरी ट्रॉली सेटी टैंक में धंसी

जानकारी के अनुसार राजकीय रामचन्द्र नेवटिया स्कूल के पास गली में एक सीमेंट के कट्टों से भरी ओवरलोड ट्रॉली आई. ट्रॅाली को साइड में लगाने के लिए ट्रॉली पर कार्यरत मजदूर नीचे उतर कर साइड बता रहा था. इसी दौरान ट्रॉली का टायर सेप्टी टैंक में धंस गया, इससे ट्रॉली आधी पलट गई. इसी दौरान सीमेंट से भरे कट्टे मजदूर के ऊपर गिर गए, जिससे मजदूर कट्टों के नीचे दब गया.

पढ़ें- उत्तर-पश्चिम रेलवे के 45 हजार कर्मचारियों को मिलेगा 17,951 रुपये बोनस

घटना होते ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सीमेंट के कट्टों को पांच मिनट में हटाकर मजदूर को सकुशल बाहर निकाल लिया. मजदुर के सकुशल होने से लोगों ने राहत की सांस ली. लोगों का कहना है कि सीमेंट से भरे कट्टे गिरने से लगा कि मजदूर के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई हो. लेकिन, मजूदर के सही सलामत होने पर लोगों ने राहत की सांस ली.

फतेहपुर (सीकर). जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, यह कहावत रविवार को कस्बे में नेवटिया स्कूल पास चरितार्थ हुई. जहां सीमेंट के कट्टों से भरी ट्रॉली को साइड बता रहे एक मजदूर पर ही ट्रॉली पलट गई, जिससे वह सीमेंट के कट्टों के नीचे फंस गया. गनीमत रही कि मौके पर कई लोग मौजूद थे, जिन्होंने आनन फानन में कट्टे हटाकर मजदूर को जिंदा बचा लिया. पूरी घटना पास के ही मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

सीमेंट के कट्टों से भरी ट्रॉली सेटी टैंक में धंसी

जानकारी के अनुसार राजकीय रामचन्द्र नेवटिया स्कूल के पास गली में एक सीमेंट के कट्टों से भरी ओवरलोड ट्रॉली आई. ट्रॅाली को साइड में लगाने के लिए ट्रॉली पर कार्यरत मजदूर नीचे उतर कर साइड बता रहा था. इसी दौरान ट्रॉली का टायर सेप्टी टैंक में धंस गया, इससे ट्रॉली आधी पलट गई. इसी दौरान सीमेंट से भरे कट्टे मजदूर के ऊपर गिर गए, जिससे मजदूर कट्टों के नीचे दब गया.

पढ़ें- उत्तर-पश्चिम रेलवे के 45 हजार कर्मचारियों को मिलेगा 17,951 रुपये बोनस

घटना होते ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सीमेंट के कट्टों को पांच मिनट में हटाकर मजदूर को सकुशल बाहर निकाल लिया. मजदुर के सकुशल होने से लोगों ने राहत की सांस ली. लोगों का कहना है कि सीमेंट से भरे कट्टे गिरने से लगा कि मजदूर के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई हो. लेकिन, मजूदर के सही सलामत होने पर लोगों ने राहत की सांस ली.

Intro:सीमेंट के कट्टों से भरी ट्रॉली सेटी टैंक में धंसी, साइड बता रहे युवक पर गिरे दो सौ सीमेंट के कट्टे, स्थानीय लोगों ने जिंदा निकाला बाहरBody:फतेहपुर. जाको राखे साइयां तो मार सके ना कोई, यह कहावत रविवार को कस्बे में नेवटिया स्कूल पास फिर चरितार्थ हुई। सीमेंट के कट्टों से भरी ट्रॉली को साइड बता रहे युवक पर ही ट्रॉली पलट गई। इससे युवक सीमेंट के कट्टों के नीचे फ ंस गया। गनीमत रही कि आस पास कई लोग मौजूद थे उन्होंने आनन फानन में कट्टे हटाकर युवक को जिंदा बचा लिया। युवक के कहीं भी चोट नहीं आई। पूरी घटना पास के ही मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार राजकीय रामचन्द्र नेवटिया स्कूल के पास गली में एक सीमेंट के कट्टों से भरी ओवरलोड ट्रॉली आई। ट्रॅाली को साइड में लगाने के लिए ट्रॉली की मजदूर नीचे उतर कर साइड बता रहा था। इसी दौरान ट्रॉली का टायर सेटी टैंक में घंस गया। इससे ट्रॉली आधी पलट गई। इसी दौरान सीमेंट से भरे कट्टे मजदूर के उपर गिर गए। मजदूर कट्टों के नीचे दब गया। घटना होते ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सीमेंट के कट्टों को पंाच मिनट में हटाकर मजदूर को सकुशल बाहर निकाल दिया। मजबूर के सकुशल होने से लोगों ने राहत की सांस ली। पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आस पास में लोग होने से मजदूर को जल्दी बाहर निकाल लिया, ऐसे में उसकी जान बच गई। अन्यथा कोई अनहोनी हो सकती थी। लोगों का कहना है कि भरभरा कर कट्टे गिरने से लगा कि मजदूर के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई। लेकिन मजूदर के सही सलामत होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.