सीकर. कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान बंद पड़े धार्मिक स्थलों को खोलने की सरकार ने भले ही अनुमति दे दी हो, लेकिन सीकर शहर के ज्यादातर मंदिर अनुमति के पहले दिन बंद रहे. इसके पीछे सरकार की गाइडलाइन को वजह माना जा रहा है. जिनकी पालना करना मंदिर प्रबंधन के लिए आसान नहीं है. इसलिए मंदिरों को बंद ही रखने का फैसला किया है.
शहर की बात करें तो प्रमुख मंदिर गणेश जी का मंदिर हो या गोपीनाथ जी का मंदिर, इसके अलावा जो भी प्रमुख मंदिर हैं वे सभी बंद रहे हैं. मंदिरों के पुजारियों का कहना है कि जिस तरह की गाइडलाइन जारी की गई है, उनका पालन करना संभव नहीं है. इसलिए एक बार मंदिर बंद ही रखने का फैसला किया है, क्योंकि मंदिरों को खोलने के बाद किसी को दर्शन के लिए मना नहीं कर सकते.
पढ़ें- रामदेवरा के खुले पट, आज से कोविड-19 के निर्देशों की पालना के साथ श्रद्धालुओं कर सकेंगे दर्शन
बता दें कि सरकार ने स्पष्ट गाइडलाइन जारी की है कि 65 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति मंदिर में नहीं जाएंगे. इसके अलावा मंदिरों में सैनिटाइजर और अन्य व्यवस्था भी मुश्किल हो सकता है. इससे पहले ही सीकर के जो प्रमुख मंदिर हैं. उन्होंने भी बंद रखने का फैसला किया था और खाटूश्यामजी और जीण माता जैसे मंदिर भी नहीं खुले हैं.