सीकर. एक तरफ जहां राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू किया है. सोमवार से लॉकडाउन की पाबंदियां सख्त होने जा रही हैं. वहीं दूसरी ओर जिले के धोद में खुलेआम गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा था.
देखें कार्रवाई का पूरा वीडियो
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सामग्री की दुकानों को भी कुछ समय खुलने की छूट दी गई है. लेकिन इलाके में शराब की दुकानें दोपहर में न केवल खुली हुई थीं बल्कि ग्राहकों की भीड़ भी जमा थी.
धोद क्षेत्र के तासर बड़ी और श्यामपुरा में शराब की दुकानों पर खुलेआम शराब की बिक्री हो रही थी. लोग बड़े आराम से शराब खरीद कर ले जा रहे थे. जबकि लोगों पर भी घर से निकलने पर पाबंदी लगी हुई है.
इसकी सूचना धोद तहसीलदार रजनी यादव को मिली तो वे मय जाप्ते खुद शिकायत की जांच करने मौके पर जा पहुंची. शिकायत सही पायी गई. दोनों गांवों में शराब के ठेके खुले मिले. लोग शराब खरीद रहे थे. इसके बाद तहसीलदार ने वीकेंड कर्फ्यू का हवाला देते हुए शराब दुकानदारों को जमकर डांट पिलाई. दोनों दुकानों को सीज कर दिया गया है.