सीकर. शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह छात्र यहां पर किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है.
जिले के गोहाना इलाके का रहने वाला दीपक गुर्जर सीकर में रहता था. यहां पर वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. वह अपने गांव गया हुआ था, जहां से शनिवार शाम को ही वापस सीकर आया था. जिसके बाद वह रात को अपनी किराए के मकान में चला गया और खाना खाकर सो गया. सुबह जब उसने गेट नहीं खोला तो मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने गेट तोड़कर देखा तो वह फंदे पर लटका मिला. इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी.
यह भी पढे़ं. राजस्थान री आस: किसान मांगे लागत का दो गुना मूल्य, बाहर से अनाज की खरीद भी हो बंद
मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं की जांच कर रही है. उधर, पुलिस को उसके पास एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने खुद की परेशानी की वजह से मरने की बात लिखी है.