सीकर. झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी इलाके में शनिवार को मिट्टी में दबने से हुई तीन बच्चों की मौत के मामले में झुंझुनू पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी सीकर पहुंचे. यहां उन्होंने बच्चों के परिजनों से मुलाकात की और पुलिस अधिकारियों को जांच के संबंध में निर्देश दिए. तीनों बच्चों के शव एसके अस्पताल मोर्चरी में रखवाए गए हैं.
झुंझुनू पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि उदयपुरवाटी इलाके के टोडपूरा और बागोरिया की ढाणी के बच्चे एक मिट्टी के टीले के पास खेल रहे थे. बच्चों ने मिट्टी के टीले के नीचे खुदाई करके सुरंग बना ली और उसके अंदर खेल रहे थे. बच्चों ने करीब 5 फीट तक सुरंग खोद ली थी. इसी दौरान मिट्टी ढह गई और चार बच्चे उसमें दब गए.
पास खड़े एक दूसरे बच्चे ने सभी को देख लिया और दौड़ कर उसने परिजनों को सूचना दी. सूचना पर ढाणी और आसपास के लोग वहां पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक 3 बच्चों निशा प्रिंस और कृष्ण सैनिक की मौत हो चुकी थी. एक बच्चा घायल है, जिसको जयपुर रेफर किया गया है.
तीन बच्चों के शव सीकर की एसके अस्पताल मोर्चरी में रखे हैं. यहीं पर बच्चों के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. झुंझुनू पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. झुंझुनू पुलिस के साथ-साथ सीकर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा सहित आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे.