सीएमएचओ अजय चौधरी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सभी की जांच की. सीकर जंक्शन पर उतरने वाले लोगों में सीकर शहर के साथ-साथ सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, रामगढ़ तहसील के लोग और झुंझुनू जिले के भी काफी लोग शामिल थे. यहां से सभी को बसों से रवाना किया गया.
पढ़ें- शिक्षा मंत्री ने जालोर कलेक्टर के आदेश को किया निरस्त, कहा- सरकार के ऐसे कोई निर्देश नहीं
सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती भी इन लोगों से मिलने के लिए यहां पहुंचे. सीकर नगर परिषद की ओर से यहां पर सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई. ट्रेन में सवार होकर आए लोगों ने बताया कि रास्ते में उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ी और सभी जगह उनके लिए अच्छी व्यवस्था की गई.