सीकर. स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ बनाने को लेकर सीकर के जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने कहा कि पहले हर पंचायत समिति के 5 गांव को इस ग्रामीण मिशन में शामिल कर उनकी डीपीआर बनाने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन, अब हर पंचायत समिति से 30 गांव की डीपीआर जल्द ही बनाई जानी है.
कलेक्टर ने कहा कि इस मिशन के तहत गांव के कचरा निस्तारण और पानी निकासी से लेकर स्वच्छता संबंधी कार्य करवाए जाने हैं. पहले सरकार ने हर पंचायत समिति से 5 गांव की डीपीआर बनाने के निर्देश दिए थे. लेकिन, अब 30 गांव लिए जा रहे हैं और इन 30 गांव की डीपीआर और प्रोजेक्ट अगले 2 महीने में तैयार होने हैं. कलेक्टर ने कहा कि पहले 5 गांव के प्रोजेक्ट सीकर जिले ने प्रदेश में सबसे पहले बनाए थे. अब बाकी गांव के प्रोजेक्ट भी सबसे पहले बना कर सबमिट किए जाएंगे.
पढ़ें: सरकारी भवनों के परिसर में ही बन रहे आधार कार्ड...लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए गए कार्य धरातल पर पूरे नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि खुद पूरे काम की मॉनिटरिंग करें और जिन गांव को इस प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है, वे मॉडल विलेज के रूप में विकसित हो. इस दौरान जिले के सभी विकास अधिकारी और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.