ETV Bharat / city

सीकर : पर्यावरण संरक्षण के लिए राजस्थान शिक्षक संघ लगाएगा 10 लाख पौधे - राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत

सीकर में इस बार राजस्थान शिक्षक संघ ने पर्यावरण संरक्षण के लिए 10 लाख पौधे लगाने का फैसला लिया है. वहीं, यह पौधे सरकारी स्कूलों में और वहां पढ़ने वाले बच्चों के घरों में लगाए जाएंगे.

शिक्षक संघ लगाएगा पौधा, Teachers union will plant trees
शिक्षक संघ शेखावत लगाएगा 10 लाख पौधे
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 6:55 PM IST

सीकर. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने इस बार बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी जिम्मा उठाया है. संघ ने इस सीजन में 10 लाख पौधे लगाने का फैसला किया है. स्कूलों में आने वाले सभी बच्चों को भी पौधे वितरित किए जाएंगे.

शिक्षक संघ शेखावत लगाएगा 10 लाख पौधे

संगठन के पदाधिकारियों ने सीकर में प्रेस वार्ता में बताया कि इस बार 10 लाख पौधे लगाए जाएंगे. यह पौधे प्रदेश की सरकारी स्कूलों में और वहां पढ़ने वाले बच्चों के घरों में लगाए जाएंगे. इनमें से छह लाख पौधे सहजन के लगाए जाएंगे जो कि एक आयुर्वेदिक पौधा है. इम्युनिटी बढ़ाने में भी इसका महत्वपूर्ण योगदान है.

स्कूलों में आने वाले सभी बच्चों को सहजन के 22 बीज दिए जाएंगे. इसके अलावा चार लाख पौधे दूसरे होंगे. सीकर जिले में 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इनमें से 50 हजार पौधे सहजन के होंगे.

पढ़ेंः आमेर में पौधारोपण, श्मशान परिसर में लगाए गए फलदार और छायादार पौधे

इसके साथ ही संगठन ने स्कूलों का नामांकन बढ़ाने का भी लक्ष्य रखा है और सीकर जिले में 50 हजार नामांकन बढ़ाए जाएंगे. संगठन के प्रदेश महामंत्री उपेंद्र शर्मा ने बताया कि अध्यापकों की टीमें अभी से घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क कर रही है.

सीकर. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने इस बार बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी जिम्मा उठाया है. संघ ने इस सीजन में 10 लाख पौधे लगाने का फैसला किया है. स्कूलों में आने वाले सभी बच्चों को भी पौधे वितरित किए जाएंगे.

शिक्षक संघ शेखावत लगाएगा 10 लाख पौधे

संगठन के पदाधिकारियों ने सीकर में प्रेस वार्ता में बताया कि इस बार 10 लाख पौधे लगाए जाएंगे. यह पौधे प्रदेश की सरकारी स्कूलों में और वहां पढ़ने वाले बच्चों के घरों में लगाए जाएंगे. इनमें से छह लाख पौधे सहजन के लगाए जाएंगे जो कि एक आयुर्वेदिक पौधा है. इम्युनिटी बढ़ाने में भी इसका महत्वपूर्ण योगदान है.

स्कूलों में आने वाले सभी बच्चों को सहजन के 22 बीज दिए जाएंगे. इसके अलावा चार लाख पौधे दूसरे होंगे. सीकर जिले में 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इनमें से 50 हजार पौधे सहजन के होंगे.

पढ़ेंः आमेर में पौधारोपण, श्मशान परिसर में लगाए गए फलदार और छायादार पौधे

इसके साथ ही संगठन ने स्कूलों का नामांकन बढ़ाने का भी लक्ष्य रखा है और सीकर जिले में 50 हजार नामांकन बढ़ाए जाएंगे. संगठन के प्रदेश महामंत्री उपेंद्र शर्मा ने बताया कि अध्यापकों की टीमें अभी से घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.