नीमकाथाना(सीकर). उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश और जयपुर डीआरएम मंजूषा जैन ने शनिवार को रेवाड़ी-फुलेरा सैक्शन के बीच पड़ने वाले स्टेशनों का निरीक्षण किया. रेलवे जीएम आनंद प्रकाश विशेष ट्रेन से निरीक्षण के लिए पहुंचे. उनके साथ रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी थे.
रेलवे के महाप्रबंधक ने स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का खास तौर से निरीक्षण किया. साथ ही निर्माण पूरा होने के बावजूद विद्युत सुविधा नहीं होने से बीते 6 माह से सुलभ शौचालय शुरू नहीं होने पर नाराजगी जताई. उन्होंने अधिकारियों को अगले 15 दिन में काम पूरा करवाकर सुलभ शौचालय शुरू कराने के निर्देश दिए और स्टेशन के दोनों तरफ की सुरक्षा दीवार को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए.
पढ़ें: आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे अधिकारी, CM तक शिकायत पहुंची तो मुख्यसचिव ने फिर चेताया
यात्री सुविधाओं व ट्रेन विस्तार की मांग पर दिए ज्ञापन
इस दौरान नीमकाथाना स्टेशन पर रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों ने स्वागत कर ज्ञापन भी दिया. रेलवे सलाहकार समिति सदस्यों ने यात्री सुविधा और ट्रेनों के विस्तार की मांग को लेकर ज्ञापन दिया दिया. इस दौरान वहां चौथमल गर्ग, रविशंकर अग्रवाल, मक्खनलाल गुप्ता, सांवलराम यादव, जयप्रकाश मीणा, सांवरमल गर्ग, भुवनेश शर्मा, जुगलकिशोर, संतोष कुमार शामिल हुए.
ज्ञापन में संगठनों ने इन मांगों को उठाया
- रेवाड़ी-जयपुर के बीच वाया नीमकाथाना-रींगस होते हुए पैसेंजर ट्रेन, दिल्ली-जयपुर वाया रेवाड़ी-नीमकाथाना-रींगस होते हुए सुपरफास्ट ट्रेन, राजधानी, जनशताब्दी जैसी ट्रेन दी जाए.
- अजमेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला जनशताब्दी ट्रेन(12065 व 12066 अप-डाउन) जो गुरूवार और रविवार को नहीं चलती है, इसे उपरोक्त दोनों दिन चलाया जाए. जनशताब्दी की टिकट उसी दिन दिलवाई जाए, जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके.
- आरक्षण काउंटर सुबह 8 से रात 8 बजे तक चालू कराया जाए. रविवार को भी आरक्षण व्यवस्था चालू रहे.
- रेलवे स्टेशन पर जो पुलिया जो नीमकाथाना के पूर्वी-पश्चिमी हिस्से पर खुलती है), उस पर बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों के चढ़ने-उतरने के लिए पाइप लगाया जाए. इससे वो सबी चढ़ते-उतरते वक्त पाइप का सहारा ले सकें.
- प्लेटफार्म नं. 1 और 2 पर कोच इंडीकेटर लगाए जाए, जिससे सुपरफास्ट औऱ एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को परेशानी नहीं हो.
- चंडीगढ़-बांद्रा और सराय रोहिल्ला-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेनों को नियमित किया जाए. इसमें रसोईयान की सुविधा भी प्रदान की जाए.
- प्लेटफार्म नं.1 छोटा होने से लंबी ट्रेन प्लेटफार्म नं.2 पर आ रही है, जिससे यात्रियों को दूसरे प्लेटफार्म तक जाने में परेशानी आती है. बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों के लिए प्लेटफार्म नं.2 पर सुविधाएं की जाए.