खण्डेला (सीकर). जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला द्वारा हार्डकोर अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत खंडेला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार साल से फरार चल रहे दो हजार रूपए के इनामी मुल्जिम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि कोटडी लुहारवास निवासी मुलजिम शंकरलाल के विरुद्ध वर्ष 2015 में एक महिला द्वारा अश्लील वीडियो बनाकर बदनाम करने का भय दिखा कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया था.
सिरोही: बमनुमा वस्तु मिलने से मचा हड़कंप...पुलिस ने लिया कब्जे में
जिसके बाद से ही आरोपी शंकरलाल फरार चल रहा था तथा जयपुर जिले के रेनवाल कस्बे में अपना नाम बदलकर महादेव के नाम से मोटर पार्ट्स का काम करने लग गया. जिसको खंडेला थाना अधिकारी हिम्मत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किये गये आरोपी को गुरुवार को श्रीमाधोपुर न्यायालय में पेश किया जायेगा.